क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है लिरिक्स भजन (Kyon Ghabrau Me Mera To Shyam Se Nata Hai Lyrics In Hindi) -
क्यों घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है।
क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।
मेरी ये जीवन गाड़ी श्याम चलता है।
क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।
जब जब मुझको पड़ती है अंधेरा।
श्याम हमेशा रहता है तैयार ।।
श्याम ने मुजहर किया बहुत उपकार।
श्याम ही मेरे जीवन का आधार।।
हरदम ये मुझपर अपना प्यार लुटाता है।
क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।
दुख के बादल जब जब मांडराते।
श्याम नाम लेते ही छत जाते।।
बाल भीबंका जब जब मांडराते।
श्याम नाम लेते ही छठ जाते।।
बाल भी बनका वो ना कर पाते।
कभी दोबारा नज़र नहीं आते।।
संकट आने से पहले श्याम आता है।
क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।
मेरे मन में आता जो भी ख्याल।
श्याम व्यवस्था करता है तत्काल ।।
हरपाल मुझको यही रहा संभल।।
श्याम कृपा से मैं हूं मालामाल।।
जिसके लायक ही नहीं मैं वो मिल जाता है।
क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।
श्याम भरोसे मैं निश्चय हूं।।
क्योंकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूं।।
श्याम चरण मे पुराण समरपित हूं।।
इस्लीये मैं सदा सुरक्षित हूं।।
जी भर के बिनु को ये लाड लड़ता है।
क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।
मेरी ये जीवन गाड़ी श्याम चलता है।
क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।
Also Read new krishna Bhajan:-
- आ वे काहना आ मैं तां थक गई औसियाँ पा (Aa ve kahna aa main tan thak gayi osiyan pa Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- कन्हैया तेरी बांकी अदाओं ने मारा (kanhaiya teri banki adaaon ne mara Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- कान्हा की बांसुरी (Kanha Ki Bansuri Lyrics in Hindi) - Krishna Janmashtami by Subhangi Soni -
- जब से नैन लड़े गिरधर से (Jab Se Nain Lade Giradhar Se Lyrics in Hindi) - krishna Bhajan -
- जोगन बन जाऊंगी कान्हा तेरे कारण (Jogan ban jaungi kanha tere kaaran Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- तू विश्वास कर (Tu vishwas kar Lyrics in Hindi) - by Maanya Arora Krishna Bhajan -
- तेरे तो नैन कजरारे बावला हमको कर डाला (Tere To Nain Kajrare Lyrics in Hindi) - Bawla Mann Krishna Bhajan -
- मेरा वृंदावन प्यारा मेरा ब्रिज धाम है न्यारा (Mera Vrindavan Pyara Mea Brij Dham hai Nyara Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks