तू विश्वास कर (Tu vishwas kar Lyrics in Hindi) -
तू विश्वास करतू विश्वास कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
आज तक संभाला जिसने
आगे भी संभालेगा
आज तक संभाला जिसने
आगे भी संभालेगा....
तू विश्वास करतू विश्वास कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
चाहे देर भले हो पर
अंधेर नहीं...
तू विश्वास करतू विश्वास कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
माना लाखों मुसीबत है
पर वह साथ खड़ा है
तू मने या ना मने
वह हर दम पास खड़ा है
चाहे नजर भले ना आये
चाहे नजर भले ना आये
ऐहसास कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
दिखके बादल जितना भी
चाहे सर मचाले
ये उठती लहरें जितना भी
चाहे जोर लगले
बदलेंगे दिन ये तेरे
बदलेंगे दिन ये तेरे
इंतजार कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
कियू चिंता करता है
तू प्यारे अपने कल की
उस दिन दुखी दुःख हर तक
तेरी खबर है पल की
विश्वास की पूंजी पर
विश्वास की पूंजी पर
एतबार कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
तू विश्वास करतू विश्वास कर
- Krishna Bhajan: Tu Vishwas Kar
- Singer: Maanya Arora
- Music Director: Bawa Gulzar
- Lyricist: Shubham Rupam
- DOP - Sandeep Kumar Films & Prashant Mib
- Special Thanks: Anish Gour
- Album: Tu Vishwas Kar
- Music Label: T-Series
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks