राम आएँगे लिरिक्स हिंदी में (Ram Aayenge Lyrics In Hindi) -
मेरी झोपड़ी के भागआज जाग जाएंगे
राम आएँगे
राम आएँगे आएँगेराम आएँगे
मेरी झोपडी के भागआज जाग जाएंगे
राम आएँगे ॥
राम आएँगे तोआंगना सजाऊँगी
दिप जलाकेदिवाली मनाऊँगी
मेरे जन्मो के सारेपाप मिट जाएंगे
राम आएँगे
मेरी झोपडी के भागआज जाग जाएंगे
राम आएँगे ॥
राम झूलेंगे तोपालना झुलाऊँगी
मीठे मीठे मैंभजन सुनाऊँगी
मेरी जिंदगी केसारे दुःख मिट जाएँगे
राम आएँगे
मेरी झोपडी के भागआज जाग जाएंगे
राम आएँगे ॥
मैं तो रूचि रूचिभोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैंराम को खिलाऊंगी
प्यारी प्यारी राधेप्यारे श्याम संग आएँगे
श्याम आएँगे
मेरी झोपडी के भागआज जाग जाएंगे
राम आएँगे ॥
मेरा जनम सफलहो जाएगा
तन झूमेगा औरमन गीत गाएगा
राम सुन्दर मेरीकिस्मत चमकाएंगे
राम आएँगे
मेरी झोपडी के भागआज जाग जाएंगे
राम आएँगे ॥
*** Singer - Jaya Kishori ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks