बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham in Hindi) - Bageshwar Dham:-
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham in Hindi) -
1. मुख्य आकर्षण:-
स्वयंभू श्री बालाजी सरकार की चमत्कारिक जाग्रत स्थली है।
भक्तों द्वारा अर्जी लगाने का अत्यंत अनूठा विधान।
यूथ प्रमुख, पूज्य महाराज श्री धीरेन्द्र जी द्वारा संचालित।
2. बागेश्वर धाम कि चमत्कारिक धारणा:-
बागेश्वर धाम भूत भवन महादेव एवं स्वयंभू श्री बालाजी सरकार की चमत्कारिक जाग्रत स्थली है। श्री बालाजी महाराज का यह मंदिर गाँव-गढ़ा पोस्ट-गंज जिला-छतरपुर मध्य प्रदेश में स्थित है। जनमानस के बीच ऐसी धारणा है कि यह मंदिर चंदेल राजवंश कालीन सिद्ध पीठ है।
3. बागेश्वर धाम कि प्रक्रिया:-
बागेश्वर धाम के श्री बालाजी दरबार में भक्तों द्वारा अर्जी लगाने का अत्यंत अनूठा विधान अर्जी लगाने से सम्बंधित है।
4. श्री बागेश्वर धाम के प्रमुख:-
पूज्य महाराज श्री धीरेन्द्र जी ने श्री हनुमान जी के आदेश से समाज सेवा एवं सनातन धर्म के प्रचार का संकल्प लिया हुआ है।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks