श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स (Shree Ram Jai Ram Jai Jai Ram Lyrics in Hindi) - Ram Bhajn SURESH WADKAR Hari Keertan Mala - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स (Shree Ram Jai Ram Jai Jai Ram Lyrics in Hindi) - Ram Bhajn SURESH WADKAR Hari Keertan Mala - Bhaktilok


श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स (Shree Ram Jai Ram Jai Jai Ram Lyrics in Hindi) - Ram Bhajn SURESH WADKAR Hari Keertan Mala - 

 

श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स (Shree Ram Jai Ram Jai Jai Ram Lyrics in Hindi) - 


श्री राम जय राम जय जय राम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l
रघुपति राघव राजा राम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

दुःख भरे जहाँन में दीन बंधु राम हैं
दे के सब को आसरा करुणा सिंध राम हैं l
दुर्बल को जो लेते थाम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

रोम रोम में सुधा राम जी की बोलिए
कष्ट कोई जो घेर ले राम राम बोलिए l
सिद्ध करेंगे सारे काम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

डोर देखो सौंप के राम जी के हाथ में
वोह करेंगे रोशनी गम की काली रात में l
साथ तेरे वोह सुबह शाम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

हर्ष शोक राम के धूप छाँव राम की
फूलों संग जो कांटे हैं सब है माया राम की l
माटी चँदन उसके धाम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

राम जी के प्रेम में जो भी प्राणी रोएगा
आग की नदी में भी वाल न बाँका होएगा l
रक्षक उसके संवय हैं राम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

राम जी का नाम ले मोक्ष छवरी पा गई
फिर तुम्हारे चेहरे पे क्यों उदासी छा गई l
तूँ भी भज ले राम का नाम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

राम जी के प्रेम में तूँ भी खो के देख ले
आस्था से तूँ कभी उनका हो के देख ले l
दुःख हर लेंगे तेरे तमाम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

राम जी वसें तेरी आत्मा की प्यास में
राम भजन की धुन में है राम हैं विश्वास में l
लाखों रूप अनगिन नाम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

राम जी की तार से तारें अपनी जोड़ दे
उसके बाद होगा क्या राम जी पे छोड़ दे l
उनसे अर्चन कर निष्काम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

घिरे वासी अव्ध के जब थे माया जल में
दिल दिखाया चीर के अंजलि के लाल ने l
बैठे वहाँ थे सिया संग राम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

जिन पे राम था लिखा वोह पाशान तर गए
भक्त हो के राम के कष्ट से क्यों डर गए l
राम रटन तूँ कर अविराम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

राम से तुम मांग ले औषधि आराम की
दुःख निवारती दवा राम जी के नाम की l
बिन मोल है यह लगता ना दाम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l

वोह निराश होते ना राम जिनके साथ हैं
तूँ अनाथ तो नहीं राम तेरे नाथ हैं l
उनके भरोसे कर हर काम
"श्री राम जय राम जय जय राम" l



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !