सांवरे की गोद में ( Saanware Ki God Mein Lyrics In Hindi ) | Khatu Shyam Bhajan | Payal Agarwal | Full HD Video - BhaktiLok
सांवरे की गोद में | Khatu Shyam Bhajan | Saanware Ki God Mein | Payal Agarwal | Full HD Video
जहाँ जहाँ बैठे जिस मोड़ पे बैठेखाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठेजहाँ जहाँ बैठे हो हो हो .............जिसे मैं कह सकूँ अपना वो तो खाटू में रहता हैयाद जो आ जाये उसकी आँख से आंसू बेहटा हैजन्मो का नाता हम जोड़ के बैठेखाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठेजहाँ जहाँ बैठे हो हो हो .............तुम्हारे मंदिर को बाबा कभी मंदिर नहीं समझाअपने बाबा का घर समझा कभी भी दर नहीं समझाअपना ही घर है ये सोच के बैठेखाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठेजहाँ जहाँ बैठे हो हो हो .............तेरी खाटू की गलियों में ही ऐसा प्यार बरसता हैहो रहा जो इसमें पागल उसका जीवन संवरता हैलाखों ही पागल देखो मौज में बैठेखाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठेजहाँ जहाँ बैठे हो हो हो .............जब भी हम वापस आते हैं ये गलियों छोड़ के तेरीऐसा लगता है बनवारी उतर आये गोद से तेरीघर क्यों नहीं खाटू में मन मसोस के बैठेखाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठेजहाँ जहाँ बैठे हो हो हो .............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks