हस्ती श्याम दीवाने की | Baba Shyam Bhajan | Hasti Shyam Deewane Ki Lyrics in hindi | by Aamirt Ali & Ravi Sharma - BhaktiLok
हस्ती श्याम दीवाने की | Baba Shyam Bhajan | Hasti Shyam Deewane Ki | by Aamirt Ali & Ravi Sharma
हर वक़्त वजह ना पूछो मेरे मुस्काने कीहस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने कीमुस्कान प्यारी मैंने सांवरे से पाईयही तो है श्याम नाम की साँची कमाईकीमत तुम क्या जानो अनमोल ख़ज़ाने कीहस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने कीपतझड़ सा जीवन अब तो हरा और भरा हैरवि की तरह लाखों का जीवन तरा हैचढ़ी खुमारी इसको अब श्याम तराने कीहस्ती ही ऐसी होती हर श्याम दीवाने कीश्याम सहारा भक्तों का प्यारा लीले की सवारियांदीनो का ये दास कन्हैया करता रखवारियाँखाटू बुलाता प्यार लुटाताभक्तों पे करता मेहरबानियांदीनो की ये करता रखवारियाँदेखो तो जाके एक बार खाटू का मौसमकसम से कहोगे जीवन हो गया रोशननहीं ज़रूरत मुझको ज़्यादा फरमाने कीकरो तैयारी तुम भी संग में खाटू जाने कीहर वक़्त वजह ना पूछो............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks