तेरा ही सहारा श्याम | Haare ke Sahare Shyam Baba Ka Beautiful Bhajan | by Simran Kaur | Full HD - BhaktiLok
तेरा ही सहारा श्याम | Haare ke Sahare Shyam Baba Ka Beautiful Bhajan | by Simran Kaur | Full HD
पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम मैं हूँ मेरा है बस हौंसला है बचा तेरे चरणों में आई हूँ थक हार के मुझको तेरा ही बाबा सहारा बचा पास कुछ भी नहीं है............. मेरे वाणी में बाबा वो दम ही कहाँ जिससे तेरी कृपा को करूँ मैं बयां दर पे आना ही मेरी किस्मत है श्याम तेरा दर ही ठिकाना मेरा हो गया पास कुछ भी नहीं है............. मेरी इच्छा से तेरी परीक्षा बढ़ी मुझमे हिम्मत नहीं की रहूं मैं कड़ी हार भी मेरी तुम हो जीत भी तुम हार को है सहारा तेरा बचा पास कुछ भी नहीं है.............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks