चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा | Chehare Chehare Me Nazar Aaye Chehara Tera Tera Chehra | Beautiful Shyam Bhajan by anjali Dwivedi - BhaktiLok
एक दस्तक हुई दिल पर तेरे दीदार से हो गए हम तेरे देखा जो तूने प्यार से चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा बांध गया तुमसे श्याम बंधन ये गहरा मेरा चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा पहले खुद को लताएं वन की हम बनाएंगे आके खाटू में तेरे चरणों से लिपट जायेंगे हम पे पद जाए जो तेज नैनो को सुनेहरा तेरा चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा तुझसे लागि लगन हमारी अब ना छूटेगी प्रेम की डोर तेरी मेरी ना श्याम टूटेगी क्यूंकि दिल पे हमारे रहता है पहरा तेरा चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा पास में अपने राखी मैंने निशानी तेरी तब से होने लगी अमर हर कहानी मेरी सजाया चुन चुन के फूलों से ये सेहरा तेरा चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा आज तक़दीर को हम अपनी आज़मायेंगे पाके धीरज दीवाना दिल को हम बनाएंगे अंजलि के लबों पे नाम है ठहरा तेरा चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks