|| लाड़ली के चरण कोमल माखन से भी प्यार करें ||
|| लाड़ली के चरण कोमल माखन से भी प्यार करें ||
इनकी देखें शरण बीते जीवन इन्हीं के सहारे
ललिता के जीवन विशाखा के प्राण तुंगविद्या चित्र करें जिनका ध्यान
चम्पकलता इन्दुलेखा रटे सुदेवी रंगदेवी करें जिनकी गान
सों तों नंद नंदन मनमोहन के नयनों कें तारें
दउ कोर चरण महावर रचें इन में स्वर्ण के नूपुर सजदे
स्ट्रिन मंजरी को सेवित सदा रसिक जन जिसे रैन दिन ही भजें
प्यारों श्री वृन्दावन जिनकों हृदय पे अपने हैं धारें
|| ऐसी घडी प्यारी जब आवेंगी चरणों की सेवा जो मिल पावेंगी ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks