दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध भैरव मंदिर (Bhairav Mandir in New Delhi) -
दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध भैरव मंदिर (Famous Tempel in Delhi) -
बटुक भैरव मंदिर (Batuk Bhairav Mandir) -
प्राचीन श्री बटुक भैरव मंदिर पांडवों द्वारा बनाए गये मंदिरों मे सर्व प्रथम है। जिनके बिग्रह मे भैरव बाबा का चेहरा और दो बड़ी-बड़ी आँखों के साथ बाबा का त्रिशूल दिखाई पड़ता है।
किलकारी भैरव मंदिर (Kilkari Bhairav Mandir) -
श्री किलकारी बाबा भैरव नाथ जी पांडवों कालीन मंदिर बाबा भैरव नाथ जी को समर्पित हैं जो वह कि भगवान शिव का एक उग्र अवतार माने जाते हैं।।
दूधिया भैरव मंदिर (Dudhiya Bhairav Mandir) -
श्री दूधिया बाबा भैरव नाथ जी पांडवों कालीन मंदिर बाबा भैरव नाथ जी को समर्पित है बाबा भैरव नाथ जिन्हें भैरों तथा भैरव नाम से भी जाना जाता है।
श्री भैरव मंदिर (Shri Bhairav Mandir) -
कालकाजी मेट्रो स्टेशन के एक तरफ है, श्री कालकाजी मंदिर दूसरी ओर स्थित है दिल्ली के प्रसिद्ध भैरव मंदिरों मे से एक श्री भैरव मंदिर।
प्राचीन काल भैरव मंदिर (Prachin Kal Bhairav Mandir) -
श्री जगदीश नारायण द्वारा स्थापित झांसी रानी रोड दिल्ली में भैरव मंदिर 25 फीट गहरे पातालवासी स्वर्णदर्शन प्राचीन काल भैरव मंदिर है जो प्राचीन काल भैरव मंदिर के नाम से माना जाता है प्राचीन काल भैरव मंदिर प्रसिद्ध मंदिर के नाम से जाना जाता है ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks