कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे (Kabhi Ruthna Na Mujhse Tu Shyam Sanware Lyrics in Hindi ) - Shyam Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind



कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे (Kabhi Ruthna Na Mujhse Tu Shyam Sanware Lyrics in Hindi ) - Shyam Bhajan -  

( कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे लिरिक्स हिंदी ) -

कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।

मेरे सांवरे सवेरा तेरे नाम से

तेरे नाम से ही ज़िंदगी की शाम सांवरे ।

अवध में राम आए हैं ( Avadh Me Ram Aaye Hai  Lyrics in Hindi ) -

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला (Bhaye Pragat Kripala Deen Dayala lyrics) - Bhaktilok

कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


चिंतन हो सदा इस मन मे तेरा

चरनो में तेरे मेरा ध्यान रहे

चाहे दुःख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ

होंठो पे सदा तेरा नाम रहे

होंठो पे सदा तेरा नाम रहे

तेरे नाम से ही मेरी पहचान है

पहचान है…

तेरी सेवा में ही मेरा कल्याण है

कल्याण है…

मेरा रोम रोम तेरा करजाई है

तेरे कितने गिनाउ अहसान सांवरे

कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


दिल तुमसे लगाना सीखा है

तुमसे ही सीखा याराना

जीवन को सवारा है तुमने

बदले में मैं दू क्या नज़राना

बदले में मैं दू क्या नज़राना…

मैंने दिल हारा ये भी तेरी प्रीत है

हा प्रीत है

मैंने दिल हारा ये भी तेरी प्रीत है

हा प्रीत है

मेरी हार में भी श्याम मेरी जीत है

हा जीत है

बस दिल की यही है एक आरजू

बस दिल की यही है एक आरजू

तुझे दिल का बना लू मेहमान सांवरे

कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


दुनिया के मैं अवगुण क्या देखूँ

मेरे अवगुण कई हज़ार प्रभु

तुम अवगुण मेरे सब ढक लोगे

इतना है मुझे एतबार प्रभु

इतना है मुझे एतबार प्रभु…

मेरे अवगुणो से नज़रो को फेर लो

हा फेर लो

मेरे अवगुणो से नज़रो को फेर लो

हा फेर लो

अपनी बाहों मे प्रभुजी मुझे घेर लो

हा घेर लो

ऐसी किरपा करो ना इस दास पे

ऐसी किरपा करो ना इस दास पे

रहे पापो का ना कोई निशान सांवरे

कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।

मेरे सांवरे सवेरा तेरे नाम से

तेरे नाम से ही ज़िंदगी की शाम सांवरे ।


कभी रुठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे

मेरी ज़िंदगी है अब तेरे नाम सांवरे ।


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !