श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना | Shyam Prabhu Mere Par Bhi Kripa Kar Do Lyrics | Khatu Shyam Bhajan | Abhi Goyal | Full HD Song - BhaktiLok
Kripa Kar Do | Khatu Shyam Bhajan | श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना | Abhi Goyal | Full HD Song
जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम1श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना ,झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना2मैं रोज तेरे दर आता हूं कभी मेरे घर भी आया करोखाटू में बुलाकर सांवरिया अपना दर्शन दिखलाया करोइतनी सी बात मेरी पूरी कर दो नाझोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना3तीन शीशियां इत्र की तेरे दर पर लेकर मैं आऊदो तुम्हें चढ़ा दूं सांवरिया एक वापस घर को ले आऊइत्र के जैसी बाबा खुशबू कर दो नाझोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना4अभी लिखता है तेरा सांवरिया तेरी कृपा से ही गाता हैतेरे प्रेमी के संग कीर्तन में तेरे भजनों को सुनाता हैलिखता रहूं मेरे बाबा ऐसा वर दो ना।झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो न
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks