Fagun Ka Nazara | फागण का नज़ारा | Raj Pareek | Fagun Mela Special | Latest Shyam Bhajan 2022 - BhaktiLok
Fagun Ka Nazara | फागण का नज़ारा | Raj Pareek | Fagun Mela Special | Latest Shyam Bhajan 2022
फागण का नज़ारा है ,
आयी है खाटु से चिट्ठियाँ, श्याम बाबा ने पुकारा है ।
१. हमने सुना है फागण में मेला लगता है भारी
दूर दूर तक है चर्चा मेले की महिमा न्यारी
जो एक बर जाता है , आता तो है लेकिन दिल हार के आता है ।
२. लाखों लाखों निशान लिए , चलते है सब मतवारे
सारे रस्ते गूँजते है, श्याम नाम के जय कारे
सुन सुन के उछलता है , प्रेमी से मिलने को ये खुद भी मचलता है ।
३. राज उसे जब प्रेमी की यादें बहुत सताती है
मोड़ता है रुख़ बादल का और फागण रुत आती है
फागण के बहाने से , मन को सुकून मिले खाटु में जाने से ।
********************************************
अपने रिकार्डेड भजन हमारे नेटवर्क से रिलीज़ करवाने के लिए हमे व्हाट्सप्प करे +91-9810017413 To release your recorded song on our network kindly whatsapp on +91-9810017413 रोज़ नए भजन सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks