जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते | Jeete Jeete Tere Dam Par Jeete Shyam Bhajan | by Harsh Vashisht - BhaktiLok
जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते | Jeete Jeete Tere Dam Par Jeete Shyam Bhajan | by Harsh Vashisht
जब जब बाबा कोई ठोकर खाता है रस्ता जब कोई नज़र नहीं आता है हार के तेरे दर पर जब वो आता है सारी उम्र ये ही गाता है हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते जीते की है दुनिया ये साड़ी हारे की ना है दुनिया दुलारी हारे का तो बस तू ही सहारा तेरे ही दर पे मिलता किनारा देखा ना तेरे जैसा सांवरे हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते माँ से किया था तुमने जो वादा उस वाडे को तू हर पल निभाता कंकर को मोती तू ही बनाता सेठ बनाकर दुनिया घुमाता वाह रे बाबा वाह वाह .......वाह रे वाह हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते जबसे किया है हर्ष ने खुद को तेरे हवाले तेरे हवाले तबसे ही बाबा उसकी तो नैया तू ही संभाले लायक नहीं था मैं तो सांवरे हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks