महादेव स्टेटस इन हिंदी | Mahadev Status In Hindi | Lord Shiva Quotes - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind
महादेव स्टेटस इन हिंदी | Mahadev Status In Hindi | Lord Shiva Quotes - Bhaktilok

[ महादेव स्टेटस इन हिंदी | Mahadev Status In Hindi | ]


दिल खुशी से मचल जाता है
जब 🔱महादेव का सोमवार आता है |

 

 Lord Shiva Quotes images in Hindi

 

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,

पल में बदल दे सृष्टि को, वो 🐚महाकाल हैं..!!


Lord Shiva quote in hindi

 

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,

वो काल भी क्या करेगा 🐚महाकाल के आगे..!!

 

Bhole ki bhakti status

 

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,

वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में 🐚महाकाल बसते हैं..!!

 

shiv shambhu bhakti quote hindi mein

 

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,

तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे..!!


Har Har Mahadev Quotes


स्वर्ग और नर्क दिखाने वाला समय ही होता है।

कृप्या यह भी पढ़िए 

 

मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा

रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा |


lord shiva quotes images in hindi

 

🫠मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,

भोले से मेरा कल और मेरा आज है |

 

Mahadev Status in Hindi

 

मैं और 🫠मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,

वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ  ||


🐚महाकाल वो है जो नहीं है, 

और जो नहीं है वो 🐚महाकाल है ||


Mahadev Status in Hindi


🔱महादेव हो जब इस 🌍दुनिया से 

मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना

एक बार और हर हर 🔱महादेव  कह लेने देना || 

 

Mahadev ji ka status hindi mein


भटक भटक के मैं जग हारा, 

संकट में दिया ना कोई साथ ।

सुलझ गई हर एक समस्या, 🔱महादेव ने जब पकड़ा हाथ ।।

 

mahadev status

 

मेरी हैसियत  से ज्यादा 🫠मेरे थाली में तूने परोसा  है,

तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है 

 

Mahadev Quote

 

मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है

शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है ||

 || ॐ हर हर 🔱महादेव  ॐ  ||

 

Lord Shiva status in hindi

 

जो बंधन में है वो जीव है

जो बंधन मुक्त है वो शीव है

 

 Shiv Bhakti quote hindi

 

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा

शिव 👮🏼अपना काम करेंगे तू 👮🏼अपना काम किये जा

 

shiv ki bhakti quote

 

शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है;

जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !

 

Bholenath ki bhakti status


ना पूछो मुझसे मेरी पहचान…

मैं तो भस्मधारी हूँ …

भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस 🐚महाकाल का पुजारी हूँ …

” हर हर 🔱महादेव “

 

Mahakal Bhakti Status

 

ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,

कण कण में 🔱महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने..!!

 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !