भारत के राम दीवानों ने मंदिर ये मिलके बनाया है (bharat ke Ram deewano ne mandir yeh milke banaya hai Lyrics in Hindi) -
भारत के राम दीवानों ने मंदिर ये मिलके बनाया है
मोदी योगी अमित शाह ने , (हर हर मोदी)
मोदी योगी अमित शाह ने फिर भगववा लहराया है
भारत के राम दीवानों ने मंदिर ये मिलके बनाया है
भारत के राम दीवानों ने मंदिर ये मिलके बनाया है
जो कहते हैं वो करते हैं नहीं किसी से डरते हैं
ये राम भक्त हनुमान के जैसे राम के नाम पे मरते हैं
जिसने पूछा राम कहां है (जय जय श्रीराम )
जिसने पूछा राम कहां है सीना फाड़ दिखाया है
भारत के राम दीवानों ने मंदिर ये मिलके बनाया है
जीत सनातन धर्म से होगी जय बोलो श्री राम की
माथे पर है तिलक राम का जय हो अयोध्या धाम की
हर घर भगवा लहराता है (जय जय श्री राम)
हर घर भगवा लहराता है शुभ दिन अब ये आया है
भारत के राम दीवानों ने मंदिर ये मिलके बनाया है
मेरे राम दीवाने और संतों की एक यही ललकार है
प्राण जाए पर वचन ना जाए ये मोदी सरकार है
भगवा रंग से भारत में (हर हर मोदी )
भगवा रंग से भारत में अब राम राज फिर आया है
भारत के राम दीवानों ने मंदिर ये मिलके बनाया है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks