आओ नन्द लाल तरस रहे नैना (Aao Nand Lal Taras Rahe Naina Lyrics in Hindi) -
आओ नन्द लाल तरस रहे नैनाआओ गोपाल तरस रहे नैनातरस रहे नैना बरस रहे नैनाआओ नन्द लाल..........तू है मेरा मैं हूँ तेरीदिव्या प्रेम से बंधी है डोरीतुम बिन जीवन बगिया सूनीलोर झरत अंखियन दिन रैनाआओ नन्द लाल..........झूठी दुनिया रिश्ते झूठेसच्चा है तो तू क्यों रूठेखेल के मुझ संग खेल अनूठेदूर हुए क्यों पास आये नाआओ नन्द लाल..........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks