नाचे छम छम बजरंग बाला जी दसरथ जी के द्वारे
भोले बाबा बने मदारी गले में कपि के रसी डाली
जमूरा बन गए अंजनी लाला जी दसरथ जी के द्वारे,
|| नाचे छम छम बजरंग बाला जी दसरथ जी के द्वारे ||
अपने राम प्रभु से मिलने बाल रूप का दर्शन करने,
शिव डमरू बजा मत वाला जी दसरथ जी के द्वारे,
|| नाचे छम छम बजरंग बाला जी दसरथ जी के द्वारे ||
दास दासियाँ दोडी आई राम लखन की जोड़ी आई,
ये भजन लिखा मत वाला जी दसरथ जी के द्वारे,
|| नाचे छम छम बजरंग बाला जी दसरथ जी के द्वारे ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks