मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना लिरिक्स ( Mere Mohan Tera Muskurana Lyrics in Hindi ) - Krishna Bhajan Vinod Ji Agrawal - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

( मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना लिरिक्स हिंदी ) -

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भुल जाने के काबिल नहीं हैं

चोट खाई है जो दिल पे मैंने

वो दिखाने के काबिल नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है।


जबसे देखा है जलवा तुम्हारा

कोई आँखों को जँचता नहीं है

यूँ तो देखे बहुत नूर वाले

सारे आलम में तुझसा नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है।

हरि नाम की माला जप ले लिरिक्स भजन ( Hari Naam Ki Mala Jap Le Lyrics in Hindi ) - Hari Bhajan Shyam Bhajan - Bhaktilok

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स भजन ( Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics in Hindi ) - New Shyam Bhajan Krishna Bhajan - Bhaktilok

मोहब्बत का तकाजा यही है

ना तुम बदलो हमसे

ना हम बदले तुमसे

तुम तो ऐसे बदलने लगे हो

आज तक कोई बदला नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है।


तेरी सूरत पे कुर्बान जाऊँ

तेरी आँखे है या मय के प्याले

जिनको नजरो से तुमने पिलाई

होश आने के काबिल नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है।


मैंने पूछा की अब कब मिलोगे

पहले मुस्काए फिर तन के बोलै

सबके दिल में समाए हुए हैं

आने जाने के जरुरत नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है।


जबसे देखा है जलवा तुम्हारा

कोई आँखों को जचता नहीं है

यूँ तो देखे बहुत नूर वाले

सारे आलम में तुझसा नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है।


मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भुल जाने के काबिल नहीं हैं

चोट खाई है जो दिल पे मैंने

वो दिखाने के काबिल नहीं है

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

भूल जाने के क़ाबिल नहीं है।


जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा भजन ( Jinaki Pratima Itni Sundar Lyrics in Hindi ) - Naam Hai Tera Taran Hara New Shyam Bhajan -

ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी श्याम मस्ती में जी ले (Aisi Masti Kahan Milegi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !