जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा भजन ( Jinaki Pratima Itni Sundar Lyrics in Hindi ) -
नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा
तुमनें तारे लाखोँ प्राणी ये संतो की वाणी हैं
तेरी छवि पर वो मेरे भगवन ये दुनीयाँ दीवानी है
ये दुनीयाँ दीवानी है
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ जीवन में मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा
सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स भजन (Sanwali Surat pe dil Mohan Lyrics in Hindi ) - New Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरा कस के पकड़ लो हाथ लिरिक्स भजन ( Mera Kas Ke Pakad Lo HaathLyrics in Hindi ) - Upasana Mehta Shyam Bhajan - Bhaktilok
सुरवर मुनिवर जिनके चरणें निसदिन शीश झुकातें हैं
जो गाते हैं प्रभु की महिमा वो सब कुछ पा जाते हैं
अपने कष्ट मिटाने को तेरे चरणोँ का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा
मन की मुरादेँ लेकर स्वामी तेरे चरण में आएँ हैं
हम है बालक तेरे चरण में तेरे ही गुण गातें हैं
तेरे ही गुण गातें हैं
भव से पार उतरने को तेरे गीतों का संगम होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर
वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा
SONG : Naam Hai Tera Taran Hara
SINGER : Jyoti Tiwari
MUSIC : Gulshan Music
Producer : Gulshan Sharma
Category : Hindi Devotional
MUSIC LABEL: Om Naraya
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks