जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा लिरिक्स (Jinki Pratima Itani Sundar Wo Kitana Sundar Hoga Lyrics in Hindi ) - Krishna Bhajan Sharma Ji Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा लिरिक्स (Jinki Pratima Itani Sundar Wo Kitana Sundar Hoga Lyrics in Hindi ) - 

नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा

नाम है तेरा तारण हारा


तुमनें तारे लाखोँ प्राणी ये संतो की वाणी हैं

तेरी छवि पर वो मेरे भगवन ये दुनीयाँ दीवानी है

ये दुनीयाँ दीवानी है

भाव से तेरी पूजा रचाऊँ जीवन में मंगल होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर

वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा

नाम है तेरा तारण हारा

सांवली सूरत पे मोहन भजन लिरिक्स (Sanwali Surat pe dil Mohan Lyrics in Hindi ) - New Shyam Bhajan - Bhaktilok

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स (Sham Sawere Dekhu Tujhko Kitna Sundar Roop Hai Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok

सुरवर मुनिवर जिनके चरणें निसदिन शीश झुकातें हैं

जो गाते हैं प्रभु की महिमा  वो सब कुछ पा जाते हैं

अपने कष्ट मिटाने को तेरे चरणोँ का वंदन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर

वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा

नाम है तेरा तारण हारा


मन की मुरादेँ लेकर स्वामी तेरे चरण में आएँ हैं

हम है बालक तेरे चरण में तेरे ही गुण गातें हैं

तेरे ही गुण गातें हैं

भव से पार उतरने को तेरे गीतों का संगम होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर

वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा

नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा

जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर

वो कितना सुंदर होगा वो कितना सुंदर होगा

तारा है सारा जमाना लिरिक्स भजन ( Tara Hai Sara Jamana Lyrics in Hindi ) - Tripti Shaqya Shyam Bhajan Krishna Bhajan - Bhaktilok



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !