देव महादेव निराले है भजन इन हिंदी लिरिक्स
देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले ,
मन में वर देने वाले ,
देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले ,
शिव की दया का बाजे जगत में डंका ,
दान में देदी देखो सोने की लंका ,
शिव महिमा पे कभी करना न शंका ,
देवो ने ये पाया फल शिव सुमिरन का ,
अमृत बांटा पिए विष की प्याली ,
देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले ,
बाबा बर्फानी ओह्ग्डदानी तू ही जाने भोले तेरी राम कहानी,
महिमा न तेरी किस ने जानी तुझसे बड़ा कोई ओह्गी न दानी ,
कौन गली में भोले काली नागराली देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले ,
शिव के सिवा न कोई पार लगाये ,
मोक्श का रस्ता शिव ही दिखाए,
लोक ये तीनो शिव में समाये जपता जाऊ नमह शिवाय ,
शिव का लिखा न कोई भी टाले,
देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks