51+ महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi

Deepak Kumar Bind

Mahakal Status In Hindi 2021 महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] - नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस नए पोस्ट में स्वागत है - # हमारे इस नए पोस्ट में आपको  #महाकाल और #महादेव Attitude से भरे हिंदी  Status. दोस्तों अगर आप #महाकाल के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Mahakal Status, महाकाल Attitude Status , shayari , Mahadev Shayari या Bholenath Status सर्च करते ही होगे। दोस्तों अगर आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे। 


महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
Mahakal Status Hindi Attitude 2021

Mahakal Status Hindi Attitude 2021

 

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम

कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल ..🙏



वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं 

ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं। ..🙏



 मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है  मेरे भोलेनाथ

और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है..🙏


महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi


हम तो एक ही रिश्ता जानते हैं 

दिल वाला रिश्ता

और दिल में तो

महाकाल मुस्कुरा रहा है

तोड़ सारे भ्रम दोष कृपा बरसा रहा है ..🙏



 धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी

कोडी नही खजाने मे

तीन लोक बसती मे बसा कर

आप रहे बीराने मे..🙏



 मै योग निद्रां मे शम्भु हु

निद्रां के बहार शंकर

और जाग गया तो रुद्र हु ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
 Mahakal Status In Hindi


Jai Mahakal in Hindi



जो समय की चाल हैं अपने भक्तों की ढाल हैं

पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल हैं ..🙏



भोले न जाने क्या जादू कर दिया है तूने मुझ पर

अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है ..🙏



ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना

 हम तेरी जन्नत के मोहताज नही

हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं

वहाँ तेरी भी कोई औकात नही ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi


भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया

उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया

सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया ..🙏



यह कलयुग है

यहाँ ताज अच्छाई को नही

बुराई को मिलता है

लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है 

ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है..🙏




भले ही मुर्ति बनकर बैठे है पर मेरे साथ खड़े है

आये संकट जब भी मुझ पर मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
Mahakal Status In Hindi


Mahakal Whatsapp Status



इश्क में पागल छोरे छोरियाँ
वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है 
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है
शिवरात्री के दिन गिन रहै है ..🙏



फिदा हो जाऊँ तेरी किस किस अदा पर शंभू
अदाये लाख तेरी और बेताब दिल एक मेरा है..🙏


कौन कहता है भारत में  @Fogg चल रहा है 
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ- चल रहा है ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi




जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे ..🙏


भोले न जाने क्या जादू कर दिया है तूने मुझ पर
अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है ..🙏


मौत की गोद में सो रहे हैं
धुंए में हम खो रहे है
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
Mahakal Status In Hindi


Mahadev Status New 2021


मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा ..🙏



तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती ..🙏



भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
Mahakal Status In Hindi


Mahakal Ka Status 2021



बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये  ..🙏


वोही अमर है और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी है
महापर्वत है वो और सृक्ष्म तृण भी वही है
बंधन है वो और मुक्ति भी वहीं है ..🙏



तेरे साये में जो जीता है 
वही अमृत की एक बूँद पीता है 
जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन वाले पर
 वही जिन्दगी को शान से जीता है ..🙏
 


महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi




ना चाह मुझको दौलत की ना शौक मुझको जन्नत का,
 बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव  तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ ..🙏



महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो
 इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
एक बार और महाकाल कह लेने देना महाकाल..🙏


कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम बालक हैं नाम हैं महाकाल..🙏


महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
51+ महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi



Mahakal New Status 2021



महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं
खामोश रह कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं ..🙏



महाकाल वो हस्ती है जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ..🙏


दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ..🙏


महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi




लोग कहते है कि मैं बावली हूँ
पर वह क्या जाने मैं तो मेरे महाकाल की लाड़ली हुँ ..🙏


मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है
और मैं उनकी महेरबानियाँ…🙏



मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है
और मैं उनकी महेरबानियाँ…🙏


महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
51+ महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi


Mahakal Shayari Photo 2021


मुझे अपने आप में कुछ यूँ बसालो
के ना रहा जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊँ ..🙏


शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरुर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है..🙏



कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उनका नाम है ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi




स्मशान के दहकते अंगारें भी राख में तब्दील हो जाते है
जब उन्हें पता चलता है कि
हमें बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होना हैं ..🙏



तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो
रज भी सोना बन जाए जब महाकाल तेरा सहारा हो ..🙏


जहाँ पर आकर लोगों की NAWABI ख़त्म हो जाती हैं 
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की, BADSHAHI शुरू होती हैं ..🙏



महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi
51+ महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi


Mahakal Status Shayari 2021



शिव अनादि हैं,
 अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं
जो जन्म मृत्यू एवं काल के
 बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं ..🙏


माथे का तिलक कभी हटेगा नही
और जब तक जिन्दा हूँ
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही


काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम..🙏






Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !