राधा कृष्ण शायरी | Radha Krishna Status in Hindi

Deepak Kumar Bind
Radha Krishna Status in Hindi  राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]  - नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस नए पोस्ट में स्वागत है - # हमारे इस नए पोस्ट में आपको  महाकाल और #RadhaKrishna  से भरे हिंदी  Status. दोस्तों अगर आप #राधा-कृष्ण के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Radha Krishna Status in Hindi, या राधा कृष्ण शायरी सर्च करते ही होगे। दोस्तों अगर आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे। 


Radha Krishna Status in Hindi
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 



 
   यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
    तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता .🙏


  
  एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
    जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी ..🙏


 
   राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं
    कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं ..🙏


Radha Krishna Status in Hindi
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 


    कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
    पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा ..🙏



  
  प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
    राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं ..🙏



   
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी
    जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..🙏

Radha Krishna Status in Hindi
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 




    कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
    इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी ..🙏

   
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
    खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं ..🙏


    हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
    मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती ..🙏



Radha Krishna Status in Hindi
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 




 
   कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक
    देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक ..🙏



   
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा
    खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे ..🙏



    बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया
    बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म ..🙏


Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 



    
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
    क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार ..🙏



    अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
    तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया ..🙏

 
   जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
    तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में ..🙏

Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 




    हर पल, हर दिन कहता हैं कान्हा का मन
    तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन ..🙏

    
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी
    मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी ..🙏


  जो हैं माखन चोर, जो हैं मुरली वाला
    वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला ..🙏


Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 




हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए ..🙏

    
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये
    राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये ..🙏


राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
    एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे ..🙏

 

Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 


    
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं
    कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं ..🙏

    
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी
    आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी ..🙏


    हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
    मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं ..🙏

Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 



   
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए
    भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए ..🙏

   
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता
    तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता ..🙏

   
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
    कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी ..🙏

   
Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 



कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा
    हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा ..🙏


 मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले
    मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले ..🙏

 
   दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
    कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा ..🙏

Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 



   
मन, तू अब कोई तप कर ले
    एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले ..🙏

    
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे, मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे
    कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा ..🙏

   
एक तुम्हारे ख्याल में हमने
    ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया ..🙏


Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 



  
  जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं
    यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं ..🙏

 
   रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार
    दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार ..🙏

   
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा, प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,
    श्री कृष्णा ने हँस कर कहा, जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं। ..🙏


Radha Krishna Status in Hindi राधा कृष्ण शायरी [ भक्तिलोक ]
राधा कृष्ण शायरी  [ भक्तिलोक ] Radha Krishna Status in Hindi 



 
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं
    ठीक वैसे हीं जैसे 
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं ..🙏

   
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ
    राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में ..🙏


   
प्यार सबको आजमाता हैं
    सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
 एक राधा को तरस जाता हैं ..🙏



    राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, 
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई
    कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई ..🙏


    बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं
    कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं ..🙏


 
   राधा कहती हैं दुनियावालों से,
 तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं
    प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
 और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया ..🙏

  
  मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
 ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं
    और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
 ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं ..🙏


 राधा की चाहत हैं कृष्ण,
 उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण
    चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण 
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण ..🙏


   
हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
 हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती
    कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का, 
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती ..🙏







Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !