उड़े उड़े बजरंगबली लिरिक्स (Ude Ude Bajrangbali Lyrics in Hinid) - Hanuman Bhajan LAKHBIR SINGH LAKKHA - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

उड़े उड़े बजरंगबली लिरिक्स (Ude Ude Bajrangbali Lyrics in Hinid) - Hanuman Bhajan LAKHBIR SINGH LAKKHA - Bhaktilok

उड़े उड़े बजरंगबली लिरिक्स (Ude Ude Bajrangbali Lyrics in Hinid) - Hanuman Bhajan LAKHBIR SINGH LAKKHA - 

उड़े उड़े बजरंगबली लिरिक्स (Ude Ude Bajrangbali Lyrics in Hinid) -

उड़े उड़े बजरंगबली जब उड़े उड़े
उड़े उड़े बजरंगबली रे जब उड़े उड़े
हनुमान उड़े उड़ते ही गये
सब देख रहे है खड़े रे खड़े
उड़े उड़े बजरंगबली जब उड़े उड़े।।

ओ पहली बार उड़े बचपन में
सूरज मूह में दबाए
सूरज मूह में दबाए
हाहाकार मचा त्रिभुवन में
सुर नर सब घबराए
सुर नर सब घबराए
इंद्र देव जब क्रोधित होकर
अपना वज्र चलाए
पवन देव जब कुपित हुए
सब बजरंग इन्हे बनाए
बजरंग इन्हे बनाए
विनती करने दर पे पवन के
आके सुर नर सब ही जुड़े
उड़े उड़े बजरंगबली जब उड़े उड़े।।

दूजी बार उड़े तो फांदे
ये विकराल समंदर
ये विकराल समंदर
राम नाम ले करके कूदे
गढ़ लंका के अंदर
गढ़ लंका के अंदर
फूक दिए सोने की लंका
मारे विर धुरंधर
काम देख बजरंगबली के
कांप गया था दशकंधर
और तहस नहस कर लंका को
वापस है आप मुड़े
उड़े उड़े बजरंगबली जब उड़े उड़े।।

तीजी बार उड़े तो हनुमत
पर्वत ही ले आए
पर्वत ही ले आए
राम चंद्र के काज संवारे
लखन के प्राण बचाए
लखन के प्राण बचाए
‘शर्मा’ गले लगाकर रघुवर
बोले बजरंग बाला
जय हो जय हो तेरी
ओ अंजनी के लाला
‘लख्खा’ मिला दिए बजरंगबलि
देखो दो भाई बिछुड़े
उड़े उड़े बजरंगबली जब उड़े उड़े।।

मैं अज्ञानी मूरख हूँ
तुम बल बुद्धि के दाता
तुम बल बुद्धि के दाता
है अजर अमर हो संकट मोचन
और हो भक्त विधाता
और हो भक्त विधाता
तेरे चरणों में बजरंगी
मन ये मेरा जुड़ जाए
मारो ऐसी फूक की
मेरे पाप सभी उड़ जाए
बजरंगबली तेरे चरणों में
आकर के हम है पड़े
उड़े उड़े मेरे पाप प्रभु सब उड़े उड़े
उड़े उड़े मेरे पाप प्रभु सब उड़े उड़े।।

उड़े उड़े बजरंगबली जब उड़े उड़े
उड़े उड़े बजरंगबली रे जब उड़े उड़े
हनुमान उड़े उड़ते ही गये
सब देख रहे है खड़े रे खड़े
उड़े उड़े मेरे पाप प्रभु सब उड़े उड़े
उड़े उड़े मेरे पाप प्रभु सब उड़े उड़े।।

संकट मोचन श्री हनुमान लिरिक्स (Sankat Mochan Shri Hanuman Lyrics in Hindi) - Hanuman Bhajan - Bhaktilok




Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !