साईं बाबा साईं बाबा
बच्चो की किलकारी
मुझको लगती प्यारी
आओ बचाओ आओ बैठो
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
बचाओ की किलकारी
मुझको लगती प्यारी
साईं बाबा साईं बाबा आज हम
कोई अच्छी बात बताओ
जीवन में खुशहाली
आए सच्ची कथा सुनाओ
बैठो बचो बैठो
बैठो आज सुनाता हूं
बैठा आज सुनाता हूं मैं
रामचंद्र की गाथा
मात-पिता के हुकुम के
आगे राम ने टेका मठ
चले गए वन में ना आई
मन में कोई शंका
अच्छे अच्छे काम किए सब और
जीत ली लंका और जीत ली लंका
अच्छा बाबा ऐसा हुआ था
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
एक कहानी एक कहानी
एक कहानी और
सुनो मेरे साईं बाबा
सच सच तो सुख देता है
झुट दुख देता है
सच सुख देता है
झुट दुख देता है
अच्छे भले किसी घोड़े
को गधा बना देता है
दिल ना किसी का तोड़ो
चाहे टुटे खिलोना
मीठे फल खाने हो
तो बिज भी मिथे बोना
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
एक बात मैं और कहूंगा
एक बात मैं और कहूंगा
सदा ध्यान में रखना
बच्चो सदा ध्यान में रखना
झूट कपाट छल बैमानी से
बच्चो बच्चे रहना
बच्चो बच्चे रहना
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे
साईं बाबा सच्चे कहते हैं
है सारे बच्चे साईं बाबा
ऐसी बनी बोली मन का आप खोये
औरों को शीतल करे
आपही शीतल होये मालिक एक
साईं बाबा सच्चे मालिक
एक कहते हैं सारे बच्चे
छोटे बच्चे सचे
छोटे बच्चे अच्छे
सारे बच्चे सचे
सारे बच्चे सचे
सारे बच्चे अच्छे मलिक एक।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks