Mahadev Ki Shayari [ देवों के देव महादेव की शायरी इन हिंदी ] - नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस नए पोस्ट में स्वागत है - # हमारे इस नए पोस्ट में आपको महाकाल और #महादेव Attitude से भरे हिंदी Status. दोस्तों अगर आप #महाकाल के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Mahakal Status,Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari, महाकाल attitude , shayari , Mahadev Shayari या Bholenath Status सर्च करते ही होगे। दोस्तों अगर आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे।
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं🌼🌻
खौफ 🔥फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह😏 देना,
भक्त🙏 लौट आया है महाकाल का..!!
हम👈 महाकाल 🔱के दिवाने है, तान के सीना 💪चलते है ।
ये महाकाल का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।।।
🌼🌻काल का भी उस पर_क्या 🌼🌻आघात हो ….
जिस_बंदे पर 🌼🌻महाकाल का हाथ हो..!!
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा 🌼महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है🌼
देवों के देव महादेव की शायरी Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता🌼🌻
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह🌼🌻
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है🌼🌻
हर हर महादेव
भोलेनाथ शायरी
रोम रोम में शिव हैं🌼🌻 दुनिया भर में शिव हैं🌼🌻
आज भी शिव हैं कल भी🌼🌻 ये महाकाल शिव हैं🌼🌻
गजब का खुमार छाया है भोले की भक्ति में🌼🌻
आज पूरी रात नाचूंगा भोले की मस्ती में🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही🌼🌻
भोलेनाथ शायरी
तैरना है तो समंदर में तैरो🌼🌻
नदी नालों में क्या रखा है🌼🌻
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
भोलेनाथ कोट्स हिंदी भाषा में
शिव ही दीपक🌼🌻 शिव ही बाती🌼🌻
शिव जो नही🌼🌻 तो सब कुछ माटी🌼🌻
नीलकंठ महादेव की जय🌼🌻 ॐ नमः शिवाय
तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं🌼🌻
गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं🌼🌻
बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं🌼🌻
तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूं🌼🌻
हर हर महादेव
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं🌼🌻
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं🌼🌻
महाकाल हिंदी स्टेटस
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं🌼🌻
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं🌼🌻
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
जब मेरा महाकाल मेरे साथ है
तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
भोलेनाथ🌼🌻 तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं🌼🌻
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं🌼🌻
हीरे मोती और जेवरात
तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है🌼🌻
Bholenath Status in Hindi
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है🌼🌻
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम🌼🌻
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼
सबसे बड़ा तेरा दरबार है🌼🌻
तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव🌼🌻
तू ही हमारी सरकार है🌼🌻
हर हर महादेव
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना🌼🌻
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना🌼🌻
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते🌼🌻
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते🌼🌻
2 लाइन भोलेनाथ शायरी
महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों🌼🌻
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं🌼🌻
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं🌼🌻
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
Shiva Status in Hindi
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी🌼🌻
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी🌼🌻
जो कहते हैं भगवान नहीं है दुनिया में🌼🌻
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन में महाकाल की चौखट नहीं देखी🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा
70 लाख की ऑडी कार होगी और
फ्रंट शीशे पे🌼🌻 महाकाल तेरा नाम होगा🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है🌼🌻
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है🌼🌻
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है🌼🌻
कर्म कर तू अच्छे🌼🌻 आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
अघोर हूँ मैं🌼🌻 अघोरी मेरा नाम🌼🌻
भोलेनाथ है आराध्य मेरे
और शमशान मेरा धाम🌼🌻
भोलेनाथ स्टेटस शायरी
जब आई मुसीबत तो कोई भी न साथ था🌼🌻
नजर उठा के देखा तो सिर पे मेरे “भोलेनाथ” का हाथ था🌼🌻
फिर क्या मुसीबत भी गायब🌼🌻
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी
जो भोले के चरणों में जगह बनाती है
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते🌼🌻
भोले जी के नाम में रम जाती है🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
शिव भक्ति कोट्स
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति🌼🌻
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ🌼🌻
मैं झुक नही सकता🌼🌻
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ🌼🌻
“जला दे जो अधर्म की रुह को🌼🌻
मै वही महाकाल का भक्त हूँ🌼🌻”
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है🌼🌻 महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
Mahadev Status for Whatsapp
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
डम डम डम कुछ डोल रहा हैं🌼🌻
बम बम बम कोई बोल रहा हैं🌼🌻
मन का झुकना बहुत ज़रूरी है
मात्र सर झुकाने से महाकाल नहीं मिलते🌼🌻
महाकाल के दीवानो के लिए शायरी
महाकाल का अगर मेरे सर पर हाथ ना होता🌼🌻
बात औरों की क्या करनी🌼🌻
साया भी अपना साथ ना होता🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था🌼🌻
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए
जिन पर महाकाल मेहरबान था🌼🌻
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं🌼🌻
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं🌼🌻
Mahadev Status for Whatsapp
तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को🌼🌻
हम भोलेनाथ को रिझाएंगे🌼🌻
तुम मनाना Valentine🌼🌻
हम तो शिवरात्रि मनायेंगे🌼🌻
विस्मृत उपेक्षित पड़ी साधना का🌼🌻
जिनने किया जागरण उन्नयन है🌼🌻
घर-घर प्रतिष्ठित हुई वेदमाता🌼🌻
ऐसे महाकाल को नित नमन है🌼🌻
Bholenath Attitude Status
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
शिव शंकर स्टेटस शायरी
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये 🌼महादेव खुशियों की हो गई बारीश🌼
🌼मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं 🌼काल
जैसा 🌼हमसफर कोई नही
और मेरे 🌼महाकाल जैसा 🌼प्यारा पुरी
🌼दुनिया मै नहीं🌼
मत कर इतना गरूर अपने अाप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए🌼
ए 🌼पगली तु बार बार
🌼oh_god 🌼oh_god क्या करती हे,
बस एक बार 🌼जय_Bhola बोल कर देख
तेरे सारे 🌼पाप ना 🌼मिट जाए तो कहना🌼
Mahakal Status 🌼🌻
हम 🌼महादेव के दीवाने है,
तान के 🌼सिना चलते है,
ये 🌼महादेव का जंगल है,
यहाँ 🌼शेर 🌼श्री_राम के पलते है🌼
"हर हर 🌼महादेव"
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा 🌼शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग🌼
mahadev Mahakal Status 🌼🌻
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे 🌼महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती🌼 जय महाकाल
मेने 🌼तेरा_नाम लेके ही हर काम किया है 🌼मेरे_भोलेनाथ
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है🌼
Mahakal Attitude Status in Hindi 🌼🌻
मै योग निद्रां मे शम्भु हु.....
निद्रां के बहार शंकर.....
और जाग गया तो रुद्र हु🌼
जहाँ पर आकर लोगों की 🌼नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से 🌼महाकाल के 🌼दीवानों की 🌼बादशाही शुरू होती है🌼
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का🌼
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो 🌼महाकाल का🌼
धन्य धन्य 🌼भोलानाथ तुम्हारी,
🌼कोडी नही 🌼खजाने मे,
तीन लोक 🌼बसती मे बसा कर,
आप रहे 🌼बीराने मे🌼!
New Mahakal Mahadev Attitude Status in Hindi 🌼
Attitude Status Mahakal
नजर पड़ी 🌼_महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही 🌼भाग्यशाली 🌼_शिवप्रेमी है हम जो 🌼_महाकाल का 🌼प्यार_मिला🌼
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही 🌼_बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम 🌼+बालक है नाम है 🌼_महाकाल🌼
Mahakal Mahadev Attitude Status
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है🌼
राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है,
यही मेरे गुरू 🌼बाबा_महाकाल की शिक्षा है!!
🌼🌻आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत 🌼🌻देखकर भी हँसते है, जिनके मन में_महाकाल बसते है ।
🌼🌻जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष_पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या_जलायेंगा, जो श्रृंगार ही 🌼🌻अंगार से करते है ।
🌼🌻माया को चाहने वाला बिखर_जाता है, और 🌼🌻महाकाल को चाहने वाला_निखर जाता है ।
🌼🌻Mat कर इतना गरूर_अपने Aap पर, पता Nahi 🌼🌻महाकाल Ne
_Tere जैसे कितने_Bana कर मिटा दिए..|
🌼🌻Jab सुकून नही मिलता🌼🌻दिखावे Ki बस्ती में,
तब खो Jaata_हूँ मेरे 🌼🌻महाकाल Ki मस्ती में…!
🌼🌻करूँ Kyu फ़िक्र की मौत के_Baad जगह कहाँ 🌼🌻मिलेगी,
🌼🌻जहाँ होगी Mere 🌼🌻महादेव की महफिल मेरी रूह_Waha मिलेगी….!!!
🌼🌻बस कृपा बनी रहे मेरे_महाकाल की..
🌼🌻चिंता नही है_काल की।।
🌼🌻जिनके रोम-रोम में🌼🌻शिव है, वहीं विष_पिया करते हैं,
🌼🌻जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो_श्रृंगार ही अंगार से करते है ।
🌼🌻मंदिर के बाहर खड़े भक्त से_महाकाल कहते है,
_बेझिझक भीतर आइए, “पाप” करके_आप थक गये होंगे ।
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
वो अकेले ही पुरी 🌼🌻🔱दुनिया के मुर्दों के भस्म से_नहाते है ।
ऐसे ही नहीं वो_कालों के 🔱काल “❤️️महाकाल” 🌹कहलाते है…
जय हो 🌼🌻महाकाल की…!
🌼🌻यकिन है कि महादेव_मेरे साथ है, 🌼🌻
इसलिये फर्क नहीं पड़ता की कौन-कौन मेरे_खिलाफ है… हर हर महादेव…🔱
🌼🌻थोड़ी सी माफी मुझे_उधार दे दे ऐ 🌼🌻महाकाल, _जानता हुँ,
कोशिश चाहे_कितनी भी कर लूँ मगर 🌼🌻गलतियाँ मुझसे होते ही🌼🌻रहेगी…🕉
🕉दामन फैलाये बैठे हैं_अल्फाज कुछ याद नहीं 🌼🌻मांगु तो अब क्या मांगु
🌼🌻महाकाल तेरे सिवा कुछ याद नहीं जय श्री 🌼🌻महाकाल..!!
🌼🌻आता हूँ महाकाल दर पे तेरे,
अपना सर_झुकाने को सौ जन्म भी 🌼🌻कम है ☠भोले, एहसान तेरा_चुकाने को…!
महादेव शायरी हिंदी
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
🌼🌻आंधी तुफान से वो डरते है_जिनके मन मेँ 🌼🌻प्राण बसते हैँजिनके मन मे 💐महाकाल बसते हैँ, वो मौत देखकर भी_हँसते हैँ….!!
🌼🌻मेरे 🌹महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा 🌼🌻सपना पूरा होगा या नहीं होगा…
क्योंकि_जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी_मदद करता हूँ…|
🙏में_आशिक हुँ _महाकाल का 🌼🌻Pagli_तू भी 🌼🌻
दीवानी बन जा 🌼🌻भोलेनाथ की_🌼🌻जय_महाकाल🌼🌻
🌼🌻आँख मूंदकर देख रहा है साथ 🌼🌻समय के खेल रहा है_
महादेव महाएकाकी जिसके लिए जगत है झांकी!
वही शुन्य है वही_इकाई जिसके भीतर बसा 🙏शिवाय! ॐ नमः शिवाय्..|
🌼🌻खुल चुकी है तीसरी_आंख त्रिकाल की 🙏बचेगा
वो ही_जिसने की होगी 🌼🌻भक्ति महाकाल की हर हर महादेव..|
🌼🌻चल रहा हूं धूप में तो_महाकाल तेरी छाया है.
_शरण है तेरी सच्ची 🌼🌻बाकी तो सब मोह माया है..!!
🌼🌻काल का भी उस पर क्या_आघात हो जिस_बंदे पर 🌼🌻महाकाल का हाथ हो..!!
🌼🌻कर से कर को जोड़कर,_शिव को करू 🌼🌻प्रणाम
हर पल_शिव का ध्यान धर, 🌼🌻सफल होवें सब काम…!
मृत्यु☠️ का भय उनको है, जिनके कर्मो में दाग😈 है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में ही आग🔥 है।
कहते हैं लोग☝️अक्सर मुझे👈
कि बावला हूँ मैं,😊
उनको क्या पता कि☝️ अपने बाबा महाँकाल🔱 का लाडला हूँ मैं।
– mahadev shayari 🌼🌻 ॐ
महाकाल🔱 का_ भक्त_हु _भैया 💪
ज्यादा_इज्जत🙏देने_की_आदत_नही_है 🌼
– mahadev shayari 🌼🌻 ॐ
Mahakal Attitude Shayari
Mahakal Status
जीता हूं शान से, महाकाल तेरे नाम से..!
दिखावे की मोहब्बत❤️ से दूर रहता हूँ,🙏
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।😏🙏
हिन्दूगिरी के बादशाह🔱 हैं हम तलवार⚔️ हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी 🙏हैं।
किसी ने कहा लोहा 💪हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई😈, जब हमने कहा
महाकाल के भक्त🙏 हैं हम।
माथे का तिलक 🩸कभी हटेगा नही,🌼
और जब तक जिन्दा हूँ, तब तक
महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही।🌼
हम तो चेले👈 भी उनके है,
जिनका कोई गुरु नहीं🌼 था।
-mahadev shayari 🌼🌻
Mahakal Status
घमंड नही अभिमान है, महाकाल के भक्त का.!
जब #फितरत💪में नशा 🔱महादेव_का हो
तो रूतबे_में गुरूर😈 होना # लाजमी है💯
जीत का तो पता नहीं 🌼मगर मेरा
महादेव 🕉️बैठा है हारने तो देगा नहीं।
ॐ😊🙏
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
ऐ जन्नत☝️ अपनी औकात 🤏में रहना
हम तेरी जन्नत 💫के मोहताज नही🌼
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है🙏
वहाँ तेरी भी कोई औकात 🤏नही🌼
मैं झुक नहीं 🌼सकता अधर्म के आगे
शौर्य का वही अखंड⚡ भाग हूं,
जला दे🔥 जो अधर्म की रूह को
वहीं महाकाल का दास🙏 हूँ..!!
झुकता नही शिव भक्त 🕉️किसी के आगे,🌼
वो काल💀 भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
🌼🌻माना कि 🕉धरती के नक़्शे में 🌼🌻तादात हमारी कम है..
_❤️️महाकाल के भक्त हैं .. क्या इतना_🙏गौरव कम है…|
🌼🌻जिनके रोम-रोम में शिव है🌼 वहीं विष_पिया करते हैं🌼
🌼🌻जमाना उन्हें क्या_जलायेंगा🌼 जो श्रृंगार ही 🌼🌻अंगार से करते है ।
मैंने तेरा नाम 🌼🌻लेके ही सारे काम किये है_महादेव🌼
और लोग_🙏समझते है कि बंदा बहुत_💐किस्मत वाला है ।
🌼🌻भोले तेरे भी शौक_निराले है🌼 कहीं चिलम 🕉
कहीं गांजा_कहीं विष के प्याले है🌼 इस_दुनिया में
भोले तेरे खेल 🌼🌻निराले है ! ~ जय महाकाल🙏
मेरे 🌼🌻महाकाल तुम्हारे_बिना मैं शून्य हूँ… तुम साथ हो
🕉महाकाल तो में अनंत हूँ… जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल…!
🌼🌻खुल चूका है नेत्र तीसरा_शिवशंभू त्रिकाल का…
इस कलयुग में वो ही _बचेगा जो भक्त होगा 🌼🌻महाकाल का…!
🌼🌻मिलती है तेरी भक्ति_महादेव बड़े जतन के बाद
पा ही 🕉लूंगा_महादेव आपको 🌼🌻समशान में जलने के बाद…!
मैं झुक नही 🌼🌻सकता🌼मैं शौर्य का_अखँड भाग हूँ.!!
“जला दे जो_अधर्म की रुह को🌼मै वही 🕉महादेव का दास हूँ..”
मेरे 🌼🌻महाकाल कहते हैं कि मत_सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
_क्योंकि जिसके कर्म 🌼🌻अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी_मदद करता हूँ…!
_नजर पड़ी 🌼🌻महादेव की_मुझ पर तब जाकर ये 🕉संसार_मिला बड़े ही भाग्यशाली 💐
शिव प्रेमी है हम…जो 🙏महाकाल का प्यार 🔥मिला जय श्री 💀महाकाल जय महादेव..!
महादेव के दरबार में🌼 🌸दुनिया_बदल जाती है रहमत से हाथ की🌼
🌼🌻लकीर बदल जाती है लेता है जो भी दिल से🌼
🌼🌻महादेव का नाम एक पल में उसकी🌼_तकदीर बदल जाती है।। 🌼🌻हर_हर_महादेव।
🌼🌻मम्मी बोली…तू किसी शादी_ब्याह में नाचता क्यों नहीं है। मैं बोला _नाचती तो लड़कियां है ।
। हम तो ‘🌼🌻भोले‘ के भक्त है ‘पी’ के 🌼🌻तांडव करते है ।।
🌼🌻सुरज जब पलके खोलें_मन मेरा “ॐ नम: शिवाये:” बोले🌼
मै क्युं डरू_किसी से अपने साथ जो है 🌼🌻बम बम 🌼🌻भोले..!
Mahakal Status FB
Mahakal Status
समस्या बड़ी है पर. अपने साथ महादेव खड़े हैं.!
कई आए😊 और चले गए #छोड़ 👈कर
🕉️भोले तू आज भी खड़ा मेरे साथ 😘
हर मोड़ पर😊
ॐ देवों के देव महादेव जी की शायरी ॐ
☝️मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल
और लोग समझते😊 है की बन्दा किस्मत 🕉️ वाला है..!!
अपन 👈की तो बस इतनी सी कहानी है,😊
बालक है 🙏हम उसके,
जिसकी दुनिया🌐 दिवानी है…ॐ ❤️
एक👆ही शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है
हालात कैसे भी हो💪फिर भी जुबां पर हमेशा
महाकाल🔱 का नाम रखते है
– mahadev shayari 🌼🌻 ॐ
में👦_आशिक हुँ महाकाल का
_Pagli👰तू भी _दीवानी बन जा 🕉️भोलेनाथ की🙏
जय_महाकाल…
Mahakal Status Hindi Attitude
Mahakal Status
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी.
हम राम जी को भी पूजते हैं और महाकाल को भी
कुत्तों 🐶की बढ़ी तादाद 💪से शेर
मरा नही करते🌼
महाकाल🔱 के दिवाने किसी के बाप से
डरा नही करते💯
– mahadev shayari 🌼🌻 ॐ
महाकाल 🔱के भक्तो 🙏से पंगा 💪और
भरी महफील मे दंगा😠,
मत करना 🌼वरना चोराहे पे नंगा🙏,
और अस्थियो को बहा देंगे गंगा…
🌼🌻
Attitude Status In Hindi
कृपा🙏 जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी
उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया💪 जिसने
“महाँकाल” उनका नाम है!
mahadev shayari 🌼🌻 ॐ
मत कर 🌼 इतना गरूर अपने आप 😊 पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा😏 दिए..!
- mahadev shayari 🌼🌻 ॐ🌼🌻
☝️यह कह कर मेरे दुश्मन👈 मुझे
छोड़ गये😏 कि,
ये तो “महाकाल” का भक्त है,
पंगा☝️ लिया तो #महाकाल नंगा👈 कर देंगे
🙏mahadev shayari 🌼🌻…
Mahakal Baba Ke Best Status
Mahakal Status
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं.!
अघोर 👹हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम🙏,
महाकाल🔱 हैं आराध्य मेरे, और श्मशान😈 मेरा धाम।
- mahadev shayari 🌼🌻 ॐ🌼🌻
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल👹 का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त🙏 है महाकाल 🕉️का
हाथों की 🖐️लकीरें अधूरी हो तो किस्मत 💫अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव🕉️का हाथ
हो, तो लकीरों⚡ की ज़रूरत ही नहीं होती।🌼
खुल चुका है नेत्र तीसरा👁️,
शिव शंभू त्रिकाल🔱 का,
इस कलयुग 🌐 में वो ही बचेगा,
जो भक्त 🙏हो महाकाल का ।
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन #जीवन से
दूर हूँ,
_श्मशान में हूँ नाचता मैं 💪मृत्यु का
ग़ुरूर हूँ..!! 😈
_Jay _Mahaka
Mahakal Status Shayari
Mahakal Status
मेरा गुरु भी Shiv,
मेरा गुरूर भी शिव🙏❤️
पहचान बताना हमारी आदत नही🌼
लोग चेहरा देख के ही☝️ बोल देते है
ये तो🔱महाकाल के🙏भक्त है
राजनीति नही🌼, दिलो पर राज करने की इच्छा 😊हैं,
यही मेरे गुरू 🙏बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये 🙏साहब,
बादशाहत🔱 का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।😏
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं 🌼हो तुम !!
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार 😈ही अच्छे लगते है..!!
दौलत💰 छोड़ी, दुनिया 🌐छोड़ी, सारा खजाना💎 छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने 😊राज घराना छोड़ दिया ।
_mahadev shayari 🌼🌻 ॐ
महाकाल के स्टेटस
Mahakal Status
तुझे लगता है तू अकेला है, }
डर मत तू महाकाल का चेला है.!
आँधियो 🌪️में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़🪔 मिल जाएगा,उस चिराग़ से पूछना 🗣️महाकाल 🔱का पता मिल जाएगा ।।
_mahadev shayari 🌼🌻 ॐ 💪
एक मिट्टी का दीया 🪔सारी रात अँधेरे 🌃से लड़ता है।
तू तो mahadev का bhakt🙏 है , तू किस बात से डरता है।💪😈
_पागल _सा _बच्चा हूँ, पर दिल ❤️ से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा _आवारा😄 हूँ पर 🔱महादेव तेरा ही _दीवाना🙏 हूँ..!!
जब भी☝️ मै अपने बुरे #हालातो से
👉घबराता हूँ
तब मेरे 🔱महादेव की 🗣️अवाज आती है
रूक मैँ #आता हूँ.💪 ॐ
तेरी ☝️जटाओं का एक छोटा सा 🤏बाल हूँ,
तेरे 👈होने से मैं बेमिसाल💪 हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,🌼
क्योंकि मेरे _महाकाल मैं तेरा लाल हूँ ।
😊🙏
Kalo ke Kal Mahakal Status
Mahakal Status
हम बड़े नही हैं हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है
वो बहुत बड़ी है.!
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
भोलेनाथ 🕉️के भक्त है🙏
इसलिये भोले 😊बनकर फिरते है
पर याद रखना,🙏
कभी कभी _तांडव😈 करना भी जानते हैं
चिंता नहीं हैं 🌼काल की,☠️
बस कृपा 🙏बनी रहे मेरे महाकाल की।
जब मुझे👈 यकीन हैं💯 के महादेव 🕉️
मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई☝️ फर्क नहीं पड़ता 🌼के कौन
मेरे खिलाफ हैं।😏💯
- Jay Mahakal status ॐ🌼🌻
अनजान 👈हूँ अभी धीरे धीरे सीख़ 💯जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक🙏 कर पहचान नहीं बनाऊंगा।🌼
तू राजा की 👈राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे 💪आला सु,
भंग रगड़ 👏क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे 😈आला सु।
पूरी दुनियाँ देखली मैंने महादेव,
सुकून तो तेरे दर पर ही मिला!
झुल्म कितनी भी बुलंदी पर हो,
महादेव के पास इंसाफ झरुर होता है।
जबू कोई पूछे मेरे बारे में,
तो मेरी ये पहँचान लिख देना,
मेरे कफ़न के किसी कोने में
हर हर महादेव लिख देना
धराशाही हो जाता है उसके आगे चाहे कितना ही
बड़ा महारथी हो, उसे क्या हराएगा इस जहाँ में,
महाकालजि सका सारथी हो ||
माया को चाहने वाला, बिखर जाता है,
और मेरे महाकाल को चाहने वाला, निखर जाता है…
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है।
महादेव और लोग समजतें है
की बन्दा किस्मत वाला है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें
मुजको हराने चलाथा पागल मेरे महाकाल
के सामने झुक जाता तो मैं खुद हार जाता
साराब्राम्हॉन्ड झुकता है जिसके
शरण में मेरा प्रणाम है उन, प,महाकाल के
चरण में.
Mahakal WhatsApp Status
Mahakal Status
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का.!
कैसे कह दूँ ☺️कि मेरी, हर दुआ बेअसर🌼
हो गई।
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ🕉️ को खबर हो गई ।💪
चल रहा हूँ धूप ☀️ में तो महाकाल 🔱 तेरी
छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची 🙏बाकी तो सब
मोह माया हैं।💯
mahadev shayari 🌼🌻 🕉️🌼🌻
मै भी पागल😊, तु भी पागल☝️, पागल ये
संसार🌐…
दौलत,शोहरत झुठी सारी, 💯सच्चा #महाकाल दरबार…🙏
हे कैलाश के राजा🌼🌻
दम लगाने आजा🌼🌻
चिलम बनाई ताज़ा🌼🌻
ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा🌼🌻
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परबाने हैं
कहने बाले कुछ भी कहे🌼🌻 हम तो महाकाल के दिवाने हैं
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
Mahakal Attitude Status in Hindi
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा
दो मेरे भोलेनाथ को🌼🌻
महादेव खुश हो जायेंगे🌼🌻
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को🌼🌻
जब मुझे कोई कठिन परिस्तिथि में डाल देते है
तो महाकाल मेरे लिए करोड़ो रास्ते खोल देता है🌼🌻
सोने🌼🌻 चाँदी तो बड़े रहीश लोग पहनते है
में तो जट्टाधारी का दीवाना हूँ
इसलिए रुन्द्रास पहनता हूँ🌼🌻
सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं🌼🌻
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन🌼🌻
महाकाल ऐटिटूड शायरी
ना शिकवा तकदीर से🌼🌻
ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे🌼🌻
वही जिंदगी अच्छी🌼🌻
यह नशा किसी शराब का नही जो उतर जायेगा
महादेव का है एक बार चढ जाये🌼🌻 फिर उतरता नही🌼🌻
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं🌼🌻
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं🌼🌻
कौन कहता है🌼🌻 भारत में फोग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
Bholenath New Status In Hindi
हाथ जोडकर करू🌼🌻 भोलेनाथ को प्रणाम
हर वक्त भोले पर ही ध्यान हो हर सपनों पूरा हो🌼🌻
मैनें तेरा नाम ले के ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है कि बन्दा किस्मत वाला है🌼🌻
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर
ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है
हम जिन्हें महाकाल का प्यार मिला🌼🌻
जय श्री महाकाल
जय महादेव
महाकाल स्टेटस हिंदी में
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था🌼🌻
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है🌼🌻
छोड़ दी किश्ती मैने तेरे नाम पर🌼🌻
अब किनारे लगाना तेरा काम है🌼🌻
ज़य भोले
Mahakal Facebook Hindi Status
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा🌼🌻
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
जख्म भी भर जायेगे🌼🌻
चेहरे भी बदल जायेगे🌼🌻
तू करना याद महाकाल को🌼🌻
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
तेरा गुणगान करूँ🌼🌻
तेरी ही भक्ति करूँ🌼🌻
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो🌼🌻
भक्ति का अनुकरण हो🌼🌻
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
जिन्दगी एक धुआँ 🌫️हैं, जाने कहा थम ⚡जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल 🔱की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा😊🙏💯
तेरे दर पर आते आते 🙏मेरे महाकाल की शाम हो गयी🌃 ..
और जिस दिन ☝️तेरा दर दिखा 😊जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी…❤️🙏
mahadev shayari 🌼🌻
Mahakal Quotes Status
सारा ब्राम्हॉंन्ड🌐 झुकता हैं जिसके शरण में👣,
मेरा प्रणाम🙏 हैं उन महाकाल के चरण में।
काल😈 भी तुम महाकालभी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक👹 भी तुम,
सत्यम भी तुम 💪और सत्य भी तुम..!!💯
आँधी तूफान🌪️ से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण ⚡बसते हैं,
वो मौत☠️ देखकर भी हँसते 💪हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
🌼ना किसी #अभाव 😏मे जीते है
🌼ना किसी के प्रभाव 😌मे जीते है…
महाकाल के भक्त 🙏है हम,
🤟सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है…
हर_हर_महादेव 💪
🔱भोलेनाथ का मैं भक्त सु 🙏..
हनुमान जी का चेला…
जिस दिन☝️ आ गया अपनी आली 💪पै मैं …… ..
_SYSTEM 😠हिला दूंगा अकेला …
mahadev shayari 🌼🌻 🔱
mahadev shayari 🌼🌻 Status
_गांजे मे गंगा बसी, _चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर🔱 बसे, और जग🌐 में महाकाल।।
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
_राम उसका _रावण भी उसका, _जीवन _उसका _मरण_ भी उसका,
_ताण्डव है और ध्यान _भी वो है, _अज्ञानी का ज्ञान _भी वो है ।
mahadev shayari 🌼🌻
आग 🔥लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल🕉️ नाम की दिवानगी न हो
– mahadev shayari 🌼🌻
👆किसी की गलतियों 🌼को बेनक़ाब ना कर,
🔱महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना 🌼कर।
हम👈 महाकाल नाम की शमा 🔥के छोटे _से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी ☝️कहे हम तो महाकाल के दिवाने💪 है..!
har har Mahadev Status
_हैसियत मेरी 👈 छोटी 🤏है पर, मन मेरा शिवाला🌼 है ।
_करम तो मैं करता जाऊँ🙏, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला🕉️ है ।
हमें ढूंढना 😊इतना मुश्किल नहीं है 🌼मेरे दोस्त,
बस👈 जिस महफिल में महाकाल की आवाज _गूंज रही हो वहा चले आना।
☝️तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल ❤ में…
रूह भी गिरवी रख दी 😘 है मैंने तेरी चाहत में भोले..😊🙏
तेरी _माया तूँ ही जाने 😘,
हम तो बस_ तेरे दीवाने ॐ❤️
जय_महाकाल
🌼No_3G 🙅♂️No_4G
Only_शिवG🙏❤️
Mahadev Status
तन 👈की जाने, मन😊 की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ 😊 हैं सब की डोरी।
ना 🌼 महीनों की गिनती ना🌼 सालों का
हिसाब है
मोहबत❤️ आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है💯
कर्ता करे न कर सके, शिव🕉️ करे सो होये…..
तीन लोक नौ खंड🌐 में महाकाल से बड़ा ना कोए।💪
भागना मत मौत से 🌼एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन ❤️के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी😊
भोलेनाथ 🕉 स्वयं जिसके हो साथ
भला वो कैसे हुआ अनाथ😊
mahadev shayari 🌼🌻
Shiv Status
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार❤️
वो दरबार 🙏भी किसी जन्नत🌼 से कम नही..!!
पैसा नही है 🌼मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल🔱 की तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ😊
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर ❤️है।।
महाकाल🔱 शांति में रखना मुझे😊 शोर पसंद नहीं🌼
अपना☝️ ही रखना मुझे _कोई और _पसंद _नहीं🙏
mahadev shayari 🌼🌻
किसी से रखा नहीं 🌼अब मैंने कोई वास्ता😌…..
महाकाल 🔱ही मेरी मंजिल💪 और महाकाल ही मेरा रास्ता🙏
दिल ❤️मे खुशी 😄और आंखो मे जुनून है
🔱महादेव की यादों मे रहने का
अलग ही सुकून 😊है
har har Mahadev
Mahakal Baba Status
बहुत दिल❤️ भर चुका हैं खूब रोना😊 चाहता हूँ
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर _रख कर #सोना🌼 चाहता हूँ।
_मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा 🏖️हैं,
अब तू ही बता मेरे 🔱महाकाल यहां कौन ☝️हमारा हैं।🌼❤️
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
_मौत की _गोद में सो रहे हैं
धुंए 🌫️में हम खो रहे है🌼
महाकाल की भक्ति🙏 है सबसे ऊपर
शिव _शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं!
ॐ नमः शिवाय ❤️
मै☝️और मेरा ॐBHOLENATH _दोनो ही बङे भुलक्कङ 🌼है.
☝️वो मेरी गलतियां🌼 भूल जाते है और मै उनकी 😄मेहरबानियों को.
_फकिरों की जिंदगी☝️ जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर😊 बना देना
नहीं चाहिये 🌼धन-दौलत मुझे बस तेरी ही _भभूती से नहला🤏 देना
mahadev shayari 🌼🌻
Bholenath Status
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से🙏
mahadev shayari 🌼🌻
🌼ना मैं उच _नीच में रहूँ 🌼ना ही
जात _पात में रहूँ,
महाकाल🔱 आप मेरे दिल ❤️में रहे, और
मैं औक़ात😊 में रहूँ
तेरे दर पर आते आते मेरे #महाकाल
जिंदगी की शाम हो गयी…
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी…
जिसे मोह ना माया जाल का,
वो भक्त महाकाल का।
महादेव कोट्स हिंदी/Mahadev Quotes In Hindi
चिंता नहीं है काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
जिंदगी में उनके बदलाव हो गया
जिनको महादेव से लगाव हो गया.
तेरी भक्ति ही मेरा काम,
मेरी जुबां पे बस तेरा नाम!!
अजीब भी शिव है, नसीब भी शिव है,
दुनियाँ की इस भीड़ में करीब भी शिव है!
🌼🌻भस्म अंत है भस्म_अनंत है भस्म ही 🌼🌻अंतिम सार है
🌸महाकाल आपके बात निराली_भस्म से ही आपके श्रृंगार हैं….🙏
🌼🌻जय_श्री_महाकाल
कोई 🙇दौलत का दीवाना 🌼🌼🌼 कोई 🌼🌻शोहरत का दीवाना_शीशे
सा मेरा 🌼🌻दिल मैं तो सिर्फ_महादेव का_दीवाना-हर हर महादेव..!
🌼🌻राम भी उसका।🙏रावण भी उसका 🌼🌻जिवन उसका मरण भी उसका। जय श्री 🌼🌻महाकाल
_वो गुरु है मेरा वो 🌼🌻मित्र है मेरा वो साथ है मेरा वो 🌼🌻विश्वास है मेरा
वो_मार्गदर्शक है मेरा वो_शासक है मेरा वो मेरा मैं उसका वो 🌼🌻महाकाल है मेरा..!
🌼🌻चिंता नहीं हैं 🌼🌻काल की_बस 🌼🌻कृपा बनी रहे 🌼🌻महाकाल की…💐🌸
चीलम_और चरस के नाम से मत कर 🌼🌻बदनाम ऐ दोस्त!
🌼🌻महादेव को 🌼🌻इतिहास उठा के देख ले_महाकाल ने जहर पिया था 🌼🌻
गांजा चरस नहीं।।। 🌼🌻जय_महांकाल ।।।
🌼🌻महफिल को महादेव सजाते हे 🚩 आते हे वो जिनको मेरे
🌹महादेव 🌼🌻बुलाते हे 🚩 जिनका भरी 🌼🌻दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी
मेरे _महादेव सीने से 🌼🌻लगाते हे_हर हर महादेव 💐🌸
जय महाकाल ..!
🙏महाकाल कि_महेफील में बैठा किजिए ☠साहब ।
बादशाहत_का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।। 🔥जय श्री महाकाल
जो 🌼🌻अमृत पीते हैं उन्हें 🔱देव कहते हैं🌼
और जो 🌼🌻विष पीते हैं उन्हें देवों के देव
“महादेव” कहते हैं … 🌼
जब उठाने वाला शिव हो,
तो क्या देखना की गिराने वाला कौन है।
सुबह सोमवार की मन मे अलग लहर उठाती हैं,
मंदिर जाते ही मेरी रूह तेरी रूह से मिल जाती है।
प्रकृति करे प्रपंच है, पंचभूतों का मंच है ।
सृष्टि से अनंत तक, "महादेव" का रंगमंच है ।
छल में बेशक बल है लेकिन मेरे,
महाकाल के पास सबका हल हैं।
ना कम होगा, ना खत्म होगा,
ये प्यार है महादेव हर पल होगा।
नये साल के अफ़साने हजार है,
लेकिन महादेव मेरे सीने में हमेशा आप ही
बरक़रार है।
ज्ञानी है अभिमानी ना
शिव जैसा कोई दानी ना.
[ 250+ ] देवों के देव महादेव की शायरी | Devon Ke Dev Mahadev ji ki shyari - Bhaktilok |
ना पिऊँगा ना दम लगाऊँगा,
फिर भी महादेव का भक्त कहला ऊँगा।
हम भी एक दिन केदारनाथ आएंगे महादेव,
सुना है वहाँ स्वर्ग से हवा आती हैं।
किसी की गलतियों को बेनकाब न कर,
महादेव बैठे है तू हिसाब ना कर।
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं🌼
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..!!
🌼🌻हर-हर महादेव
मिलावट है भोलेनाथतेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा महका हुआऔर थोडा बहका हुआ हूँ
हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है🌼
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो 🌼🌻भोलेबाबा के दिवाने है..!
माया को चाहने वाला बिखर जाता है🌼
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ🌼
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है🌼
रूक मैं अभी आता हूँ ।
उसने ही जगत बनाया है🌼 कण कण में वोही समाया है ।
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा🌼 सर पे जब शिव का साया है..
टॉप महाकाल महादेव ऐटिटूड स्टेटस
हालात के साथ वो बदलते है
जो कमजोर होते है
हम तो महाकाल के लाडले है
हालत ही बदल कर रख देते है
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है!
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास..!
🌼🌻जय श्री महाकाल
मुंह से निकल रही थी आग🌼आंखें थी उनकी मस्ती में🌼
मिल गया सुकून मेरी रूह को🌼जिसे बरसों से तलाशता रहा बंजारों की बस्ती में..!!
🌼🌻हर-हर महादेव
Jay Shree Mahakal Status In English For Whatsapp
दुनिया वालों ने परेशान किया हो🌼
तो आ महाकाल के दरबार में🌼
लोग हसरतें करेगें🌼
तेरे जैसा नसीब पाने के लिए
लाऊ कहाँ से वो शंख
जो भोले को सुनाई दे
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत
मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद..!!
यूँ बदनाम ना कर भोलेनाथ को नशे के
नाम पर, उन्होंने विष पिया था कोई चरस
और गांजा नहीं।
इंतजार में रहने लगा हूँ, मेरे शिव की
शिवरात्रि आगयी क्योंकि अमीरी के इस
दौर में मुझे एक फ़क़ीर की दीवानगी भा गयी.!!
महाशिवरात्रि की करो तैयारी
दूल्हा बनेंगे भोले भंडारी.
मेरा मकसद है तुझे पा जाना
भोले एक बार बस मिलने आ जाना.
🗣️मैंने कहा : अपराधी हूं मैं,
महाकाल ने कहा : “क्षमा कर दूँगा”
🗣️मैंने कहा : परेशान हूँ मैं,
महाकाल ने कहा : “संभाल लूँगा”
🗣️मैने कहा : अकेला हूँ मैं
महाकाल ने कहा : ‘साथ हूँ मैं”
🗣️और मैंने कहा :
“आज बहुत उदास हूँ मैं”
महाकाल ने कहा :
“नजर उठा के तो देख,
तेरे आस पास हूँ मैं…!”
🔱mahadev shayari 🌼🌻 ॐ
हम महाकाल🔱 की मोज में💪
और दुनिया 🌐लगी है हमारी खोज में🙏
महाकाल 🔱तेरी कृपा रही🙏 तो एक दिन अपना भी मुकाम💪 होगा !!
70 लाख की Audi कार 🚘होगी और FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.🙏
Mahakal Status For boys
तैरना है तो समंदर 🌊में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है😕
प्यार करना है तो #महाकाल🔱 से करो इन बेवफाओ 😌में क्या रखा है।🌼
जय_श्री_महाकाल
मम्मी बोली:
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।🌼
मैं बोला…..
नाचती तो लड़कियां है ।।😁हम तो
‘महाकाल‘ के भक्त है ‘पी’ के _तांडव 💪करते है ।।
जख्म भी भर जायेगे😊, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल 🔱को तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे…
हर हर महादेव
महाकाल तुम से छुप _जाए मेरी _तकलीफ
ऐसी☝️ कोई बात _नहीं ।
_तेरी_भक्ति 🙏से ही _पहचान 😊 है मेरी _वरना
👉मेरी कोई _औकात_नहीं ।।
👉मिलती है तेरी भक्ती🙏
महाकाल बडे _जतन के बाद,
पा ही लूँगा 😊तुझे मे…
_श्मशान मे जलने के बाद।
ये संसार एक माया जाल है और
इस जाल से निकालने वाले
सिर्फ मेरे महाकाल है.
भोले मैं तेरी शरण में हूँ,
तू मेरे दिल में है और मैं तेरे चरण में हूँ।
आते ही सोमवार मैं बहक जाती हूँ,
शिव के मंदिर में जाकर ठहर जाती हूँ.!!
सारे काम काज छोड़ बैठा हूँ,
मेरे शिव से नाता जोड़ बैठा हूँ.!!
प्यार में जुनून है लेकिन, महादेव
आपकी यादों में ही सुकून है.!
मुझे डर नहीं किसी और से,
महाकाल खड़े हैं मेरी ओर से।
जब दूआ आर कोशिश से बात ना बने,
तो फैसला महादेव पर छोड़ दो।
Mahadev Bhajan
D J काँवर भजन - बोलs बोलबम | Kajal Kumari and Ritika Pandey Bolbam Bhakti Song 2022
काँवर भजन 2022 | Anjali Gaurav & Kajal Kumari Bolbam Bhojpuri Bhakti Song
काँवर ला दी जीजा जी ( Kavar La Di Jija Ji Lyrics in Hindi ) - Kajal Kumari Bolbam Bhakti Song
काँवरिया अइले बाबा दुअरिया (Kavariya Aile Baba Duariya Lyrics in Hindi )
देवघर घुमा दs पिया | Devghar Ghuma Da Piya Ho Lyrics in Hindi | Mona Singh Bolbam Bhakti Song
भंगीया के गोला में | Bhangiya Ke Gola Mein Lyrics in hindi | Mona Singh Bolbam Bhakti Song 2022
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks