महादेव शायरी इन हिंदी
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो,
महादेव उसी की सुजते हैं
जिन्हे उन पर अटूट विश्वास हो।
जिस चाँद पर तुम्हे गुमान है,
वो चाँद मेरे भोले के सिर पर विराजमान है।।
जिसका मुझे सदा ही रहा इंतज़ार हैं।
वो एक भोला और एक सोमवार हैं।
शिव साथ हैं तो,
असंभव भी संभव हैं!
शिव की भक्ति कर ले जीवन सवंर जाएगा
और अगर क़िस्मत से शिव मिल गए
तो भवसागर तर जाएगा.
तेरा भक्त तो भोले मौज करता है।
क्योकी तेरे नाम का सुमिरन रोज करता है।
मैं चलता गया रास्ते मिलते गए
रास्ते के कांटे फूल बनकर खिलते गए,
यह आशीर्वाद है भोलेनाथ का वरना
उसी राह पर लाखो फिसलते गए.
☝️आता हूँ 🔱महाकाल तेरे दर _पे, अपना शिर्ष झुकाने 🙏को
100 जन्म भी कम है 😊भोले, _अहसान तेरा 👉चुकाने को ।❤️
ना जिंदगी की ख़ुशी😊 ना मौत का गम🌼
जब तक है दम💪 महाकाल 🔱के भक्त रहेंगे हम
mahadev shayari 🌼🌻
ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो
फिर भी जुबां पर हमेशा “जय महाकाल” रखते है
जो था वो रहा नहीं,जो हूँ वो किसी को पता नहीं
जब तेरे कर्मो में सुधार जोगा,
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है,
बंद किस्मत का ताला खुल जाता है
अँधेरो में भी खुला दरवाजा नजर आता है,
जो सर महादेव के चरणों में झुक जाता है
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
महादेव पर शायरी – Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया🌼🌻
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं🌼🌻
जय भोलेनाथ
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच🌼🌻
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता🌼🌻
हर-हर महादेव
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे🌼🌻
भगवान शिव पर शायरी
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु🌼🌻
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा🌼🌻
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा🌼🌻
Bholenath Status in Hindi
जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं🌼🌻
जय भोलेनाथ, शिव शम्भू
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास🌼🌻
अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है🌼🌻
जय भोलेनाथ
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है🌼🌻
भक्त महाकाल का कभी न रोये क्यूकी महाकाल से बड़ा न कोय
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम लिरिक्स
जब ठोकरे खाकर भी ना गिरे,
तो समाज लेना की महाकाल ने हाथ थाम रखा है
जिन्दा_साँस और 🌼🌻मुरदा राख चिलम मे ⚡गाँजा दूध मे_भाँग
🌼🌻देव भी सोचे बार 🌼🌻बार_दम लगाये_हजार बार
ऐसे है_महाकाल💐…|
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा🌼
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो 🌼महाकाल के दिवाने है🌼
🌼पागल सा 🌼बच्चा हूँ, पर 🌼दिल से 🌼सच्चा हूँ,
थोड़ा सा 🌼आवारा हूँ पर 🌼महादेव तेरा ही 🌼दीवाना हूँ🌼!
🌼भांग से सजी है 🌼सूरत तेरी करू कैसे इसका 🌼गुणगान,
जब हो जायेगी 🌼आँखे मेरी भी 🌼लाल तभी दिखेगे 🌼महाकाल🌼
नज़र पड़ी जब 🌼🌻महाकाल की
जिंदगी बदल_गयी मुझ जैसे_कंकाल की..!
❤️महादेव की कृपा से_चल रही 🌼🌻जिंदगी अपनी
मेरी कहा_औकात इसे चलाने की …!
🌼🌻सज रहे है दरबार_शिव के
कुश_दिनों बाद आ रहा 🌼🌻Mahashivratri का त्यौहार है ।
राजनीति_नहीं दिलो पर राज 🌼🌻करने की इच्छा🌼
यही मेरे गुरु 🌼🌻💐बाबा_महाकाल की शिक्षा है🌼🌻
🌼🌻हम महाकाल नाम ☠की शमा के छोटे से_परवाने हैं🌼
कहने वाले कुछ भी कहें हम तो 🌼🌻🙏महादेव के दीवाने हैं🌼🌻
ना_गिनकर देता है🌼 ना 🌼🌻तोलकर देता है🌼
जब भी मेरा_महाकाल देता है🌼 दिल ❤️️खोलकर देता है🌼🌻
🌼🌻शिव की शक्ति🌼 शिव की_भक्ति🌼 ख़ुशी की बहार मिले🌼🌼🌻शिवरात्रि के
🕉पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई_अच्छी शुरुवात मिले!
🌼🌻कैसे कह दूँ कि मेरी🌼 हर_दुआ बेअसर हो गई….
मैं जब जब भी रोया🌼 मेरे 🌼🌻❤️️भोलेनाथ को खबर हो गई ।।
🙏जब मुझे यकीन है के 🌼🌻❤️️महादेव मेरे साथ है तो इस से कोई
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
रो कर मांग लिया करो महादेव से, उसे
किसी के भी रोने पे हसी नहीं आती !
जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका
हल सिर्फ महाकाल नाम की आशा है.
इस सावन में इतनी सी ख्वाहिश पूरी कर देना
महादेव, की जब में आपकी पूजा करने आऊ
तो साथ में वो बैठी हो.
इतनी दौलत तो देना ही महादेव की में
अपने मा-बाप को लेकर कैलाश की यात्रा
पर आ सकु.
दस्तक दी है महादेव ने, कहा नए सपने लाया हूं
खुश रहे सदा मेरे भक्त इसलिए श्रावण के
महीने में आया हूं !
जिस मुसीबत का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ "ॐ नमः शिवाय'"
जो खुद के लिये मांगते है वो केवल भक्त होते है
जो सब के लिये मांगते है वो शिवभक्त होते है।
अब तो खुद में जगह नहीं मिलती
आप मौजुद हो मुजमे इस कदर
महादेव.
जब सभी जुटे थे अमृत की लुट को
तब आपने गले मे रखा था विश की घुट को.
वो जवानी ही किस कामकी
जिसमें महाकाल नाम की दीवानगी
ना हो।
ना स्वर्ग जाना है, ना नर्क जाना है
श्मशान से सिधे कैलाश जाना है !
भोलेनाथ_के_भक्त
बात थोडी गहरी हैं।
जिंदगी महाकाल पर
ठहरी हैं !
जब महाकाल का आशीर्वाद साथ है
तो फिर किस्मत की क्या जरुरत है ?
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
ना जीने की खुशी,
ना मौत का गम,
जब तक हैं दम,
महादेव के भक्त रहेंगे हम🌼🌻
Bhole Baba Status in Hindi
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ🌼🌻
मैं शिव हूँ🌼🌻 मैं शिव हूँ🌼🌻 मैं शिव हूँ🌼🌻
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है🌼🌻
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है🌼🌻
जय भोलेनाथ
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं🌼🌻
Lord Shiva Shayari in Hindi
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ🌼🌻
Read Also: राधा कृष्णा पर शायरी
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
Mahakal ki Shayari
मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
तुम पूछ लेना सुबह और शाम से,
ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से🌼🌻
हर-हर महादेव
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता!
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता🌼🌻
जय भोलेनाथ
मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले महादेव पर भरोसा है🌼🌻
हर-हर महादेव
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना🌼🌻
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल🌼🌻
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया🌼🌻
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए🌼🌻
जय भोलेनाथ
बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है🌼🌻
जय शिव शंकर
Bholenath Attitude Status
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे🌼🌻
क्या है हमारी औकात हमने बतलाना छोड़ दिया,
भोलेनाथ जब से हम डूबे तेरी दीवानगी में
तो मौत ने भी हम से टकराना छोड़ दिया🌼🌻
जय भोलेनाथ
चीलम और चरस के नाम से🌼🌻
मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव को इतिहास उठा के देख ले
महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता🌼🌻
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता🌼🌻
Mahakal Facebook Hindi Status
गाँजे में गंगा बसी
चीलम में चार धाम
कंकर में शंकर बसे
और जग में महाकाल🌼🌻
आसरा इस जहां में मिले ना मिले🌼🌻
मुझे तो भोले का सहारा चाहिए🌼🌻
मुझे और कुछ मिले न मिले🌼🌻
तेरे दर का एक किनारा चाहिए🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
Jai Mahakal Status in Hindi
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
शिव भक्ति स्टेटस
भोले तेरे भी शौक निराले हैं🌼🌻
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं🌼🌻
उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब🌼🌻
महादेव के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है🌼🌻
यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते🌼🌻
हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ🌼🌻
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ🌼🌻
दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई🌼🌻
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
भोले बाबा स्टेटस
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना🌼🌻
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा🌼🌻
मैं भला हूं या बुरा हूं🌼🌻
लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
जैसे तिल में तेल हैं🌼🌻
ज्योँ चकमक में आग🌼🌻
तेरा शंभू तुझ में हैं🌼🌻
तू जाग सके तो जाग में🌼🌻
मन-तन और कण-कण रोम -रोम में महाकाल का ही वास है🌼🌻
दिल में महाकाल के भक्तो के लिए कुछ खास🌼🌻
हर हर महादेव ऐटिटूड शायरी
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास🌼🌻
जय श्री महाकाल
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है जो सियासत करते है🌼🌻
हमतो ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है
ना हार का फिक्र है🌼🌻 ना जीत का जिक्र है🌼🌻
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ🌼🌻
वो कैसे हुआ अनाथ🌼🌻
Jai Mahakal Status in Hindi
भाग्यशाली होना किस्मत का खेल है
और किस्मत पलट ने वालो को महाकाल कहते है🌼🌻
महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना🌼🌻
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया है
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा है🌼🌻
जय महाकाल Quotes in Hindi 🌼🌻
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा🌼🌻
भोलेनाथ की भक्ति करते है मस्ती में रहते है
जिन्दगी चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है🌼🌻
काश हमे फूल बनाया होता और महाकाल के हार में सजाया होता
जब हम गिरते हार से टूटकर महाकाल के चरणों मे
तो गिरने का मज़ा ही कुछ और आया होता🌼🌻
भगवान शिव पर शायरी
महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे🌼🌻
Bholenath Status for Whatsapp in Hindi
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
जिस समस्या का ना कोई उपाय🌼🌻
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय🌼🌻
भोलेनाथ स्टेटस
जिसके मन-तन में भोलेनाथ है वो पिते है भांग🌼🌻
तू क्या जलायेगा🌼🌻 महाकाल का भक्त हूँ🌼🌻 मस्त रहता हूँ🌼🌻
मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है
मैं बोला नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है🌼🌻
‘पी’ के तांडव करते है🌼🌻
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन🌼🌻
तू भी होजा इसमें लीन🌼🌻
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी
तांडव करना भी जानते है🌼🌻
Bhole Baba Status in Hindi
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
Shiva Status in Hindi
कहता है कि मौत सामने आएगा
तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव
का दीवाना हूँ मौत को भी
हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा🌼🌻
हर हर महादेव
आँख मूंदकर देख रहा है🌼🌻
साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी🌼🌻
जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई🌼🌻
जिसके भीतर बसा शिवाय🌼🌻
ॐ नमः शिवाय
Mahadev Picture Shayari
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है🌼🌻
तू ही हम सबका पालनहार है🌼🌻
सजा दे या माफी दे महाकाल🌼🌻
लेकिन तू ही हमारी सरकार है🌼🌻
हर हर महादेव
Mahakal Attitude Status in Hindi
Bholenath Shayari in Hindi 🌼🌻
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया🌼🌻
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया🌼🌻
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
जब ज़माना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं🌼🌻
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं🌼🌻
कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नो खंड में
शिव से बड़ा ना कोय🌼🌻
दुनिया में हर दिन किसी का अच्छा नहीं होता🌼🌻
दुनिया में हर कोई नेक और सच्चा नहीं होता🌼🌻
इस जालिम दुनिया में करो तुम महाकाल को याद🌼🌻
क्योंकि मेरे महाकाल का दिया हुआ फल कभी कच्चा नहीं होता🌼🌻
जय महाकाल
शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम🌼🌻
बाबा महाकाल के भक्त हैं🌼🌻
हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं🌼🌻
इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं🌼🌻
Bholenath Status for Whatsapp in Hindi
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी🌼🌻
मैं जब जब भी रोया🌼🌻 मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी🌼🌻
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है🌼🌻
बहुत तकलीफ में उठाई है
फिर भी मुझे कोई ऐतबार नहीं🌼🌻
क्योंकि इतनी आसानी से मिल जाए🌼🌻
ऐसा मेरे महाकाल का दरबार नही🌼🌻
जय महाकाल
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता🌼🌻
जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान🌼🌻
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
हँस के पी जाओ भांग का प्याला🌼🌻
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला🌼🌻
शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है🌼🌻
Mahadev picture Shayari
यह तेरा करम था कि
तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया🌼🌻
मैं खुद से था पराया
तूने अपना बना लिया🌼🌻
Shiva Shayari In Hindi
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं🌼🌻
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ🌼🌻 कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं🌼🌻
जय श्री महाकाल
जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब
जो कभीं किसी ने न पाया🌼🌻
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा🌼🌻
मैं शब्द तेरा🌼🌻 तू अर्थ हैं मेरा🌼🌻
देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही🌼🌻
Mahakal Shayari in Hindi
हे शिवशंकर🌼🌻 हे भोलेनाथ🌼🌻
जीतेंगे हम हर बाजी🌼🌻 बस देना हरपल साथ🌼🌻
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले🌼🌻
उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं🌼🌻
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती🌼🌻
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये🌼🌻
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं🌼🌻 जो चढ़ता ही जाय🌼🌻
Bholenath Quotes in Hindi 🌼🌻
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको🌼🌻
राम उसका रावण भी उसका🌼🌻
जीवन उसका मरण भी उसका🌼🌻
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं🌼🌻
अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं🌼🌻
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से🙏
जय महाकाल
बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि,
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये 😦
चलना भी है BHAगना भी है,
महादेव को पाने के लिये
सोते हुए JAगना भी है…
जय महाकाल… हर हर महादेव…
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
Sawan Mahakal Status 🌼
गले में माला🐍
दिल❤️ में शिवाला
बिंदास रहता है☝️
महादेव की भक्ति करने वाला।🙏
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…
जय भोले…
भांग से सजी है 🌼सूरत तेरी करू कैसे इसका 🌼गुणगान,
जब हो जायेगी 🌼आँखे मेरी भी 🌼लाल तभी दिखेगे 🌼महाकाल..! 🌼जय महाकाल
🌼भोले_का_DEEWANA🙏
Jai Mahakal Status 🌼
तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
🌼 Har Har Mahadev 🌼
महाकाल वो है जो नहीं है, और जो नहीं है वो महाकाल है…🙏
🙏हर हर महादेव🙏
वो अजन्मे है, उनका ना आदि है ना अंत है अविनाशी है, कालोपरि है, पंच महाभूतो के नाथ “भूतनाथ” है वो… कालो के काल महाकाल है वो… जय श्री महाकाल
सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, वैरागी निराकार, निर्गुण
सुंदरता की परिभाषा, और आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम
हर हर महादेव🙏
Superb Mahakal Status , Quotes
सब कहते है तू इतना खुश कैसे रहने लगा है,
मैंने कहा – “मैं महादेव को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में है परमानंद और मुख पर है भोलापन
हर हर महादेव… जय भोले…🙏
वोही अमर है, और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी है
महापर्वत है वो और सृक्ष्म तृण भी वही है
बंधन है वो और मुक्ति भी वहीं है
🌼बम_बम_भोले🙏
Jai Shree Mahakal Status in Hindi
तेरे साये में जो जीता है , वही अमृत की एक बूँद पीता है ।
जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन वाले पर , वही जिन्दगी को शान से जीता है ।।
🚩🌹जय श्री महाकाल🌹🚩
यह कह कर मेरे 🌼दुश्मन मुझे छोड़ गये कि, ये तो “महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया तो 🌼महाकाल नंगा कर देंगे 😎 जय श्री महाकाल…🙏
शंकरशिव भोले उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर विश्वरुप महादेव ~हर हर महादेव🙏
Mahakal Status in Hindi New
जिन्हें ना 🌼हार का फिक्र,
नाही करते 🌼जित का जिक्र,
ना 🌼सम्मान का मोह,
और नाही 🌼अपमान का भय…
वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”🙏
🙏हर हर महादेव…🙏
बिमार मोहब्बत का, दवा मांग रहा हुँ,
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हुँ…
जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये महाकाल के पास,
मुजरिम हुँ, आपके दर्शन की सजा मांग रहा हुँ….
🙏जय श्री महाकाल🙏
Shiva Status in Hindi
Shiva Status in Hindi
तू भस्म का श्रृंगार है
मेरा पहला और आखिरी प्यार है
सबके लिये तो देव है तु
पर मेरे लिये संसार है।
🔱जय श्री महाकाल🕉🙏🏻
लगा के महाकाल का नारा, हम दुनिया 🌍 में छा गये…
दुश्मन भी हमारे छुपकर 😏 बोले –
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये…😱
जय हो महाकाल की…🙏
उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वहीं समाया है ।
दुःख भी सुख-सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है…
हर हर महादेव…🙏
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
Jai Mahadev Status
तेरे नाम की, ज्योत ने,
सारा हर लिया तमस मेरा
नमो नमो जी शंकरा
🚩🌼Jai_Mahakal🚩
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महेफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना…
हम मिल जायेंगे… 🌼Jai_Mahakal🙏
Mahadev Status in Hindi
Mahakal Status - Mahadev DP Status
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को…
हर हर महादेव…
Har Har Mahadev Status
Har Har Mahadev Status
हम रोते रहे उसके लिए
जो कभी हमें मिला नहीं
मगर जितना दिया महादेव ने मुझे
उतना तो मैंने भी कभी सोचा नहीं
।। हर हर महादेव।।
🕉🌼Mahadev🕉
बेपरवाह मोहब्बत ☹ के,
बस इतने ही फ़साने ☝ हैं,
हर दिलों ❤ मे रहते है
जो हम उन्हीं बाबा महाकाल 👤 के दीवाने हैं…
गरीब को किया दान और मुँह से निकला 🔱महादेव🔱 का नाम
कभी 🌼व्यर्थ नहीं जाता
Mahakal Status in Hindi
ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
पर मेरे भोलेनाथ की कृपादृष्टि से बड़ी नहीं हो सकती।
🕉🌼Har_Har_Mahadev🕉
🚩तेरे सिवा 👤 कौन समा सकता ☝ है मेरे दिल ❤ में…
रूह भी गिरवी रख दी 😍 है मैंने तेरी चाहत में भोले..😍
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का, बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव 👤 तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ !! Har Har Mahadev
🌼🌼 Kalo ke Kal Mahakal Status 🌼
शब्दों से ना जाहिर हो पाए
आपसे ऐसी मोहब्बत❣️ है महादेव
मेरी हैसियत 😌 से ज्यादा मेरे थाली ☝ में तूने परोसा 👤 है,
तु लाख मुश्किलें 😒 भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है ।। हर हर महादेव🙏
🌼महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
🌼एकबार और 🌼महाकाल कह लेने देना 🌼महाकाल…”ʝαу ѕняєє мнαикαℓ”
Mahakal Attitude Status in Hindi
मैं सुलतान नहीं हूं, जो पीट पीट कर Winner बनूं,
मैं महाकाल भक्त हूं, एक ही बार में स्वाहा करूं
महाकाल के अधिक स्टेट्स:
👉 काल के राजा महाकाल के स्टेट्स
👉 TOP New Mahakal Attitude Shayari and Status | Chilam Status & DP
👉 TOPMOST MAHAKAL WHATSAPP STATUS {2021} | Shiv Bhakt, Mahadev Status
👉 TOP 50 Mahakal Status, Mahadev WhatsApp Attitude Status
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
Mahakal Best Status in Hindi New
भटक भटक के ये जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महाकाल ने जब पकड़ा हाथ ।।
जय महाकाल
जो महाकाल को दिल ❤ देता है,
महाकाल उसे दिल ❤ से देता है,
जय श्री महाकाल
New Mahakal Status
New Mahakal Status
जिस दिन तूने ढूंढ़ लिया ना खुद में शिव को
तो जिंदगी से ज्यादा मौत से मोहब्बत हो जाएगी..!!
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ 🌼महाकाल की 🌼तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही 🌼मेरी_तकदीर है।।🙏
🌼Mahakal_BABA
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल🙏
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा…
Jai Mahakal… Har Har Mahadev…
Mahadev Shayari in Hindi
ना किसी आभाव में जीते हैं🌼🌻
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं🌼🌻
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है🌼🌻
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है🌼🌻
हम भी मुस्कुरा कर कह देते हैं “महादेव”🌼🌻
किसी ने मुझसे कहा
इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त
खूंखार ही अच्छे लगते हैं🌼🌻
वही शुन्य हैं वही इकाई🌼🌻
जिसके भीतर बसा शिवाय🌼🌻
जय महाकाल
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे🌼🌻
अपना शिर्ष झुकाने को🌼🌻
1000 जन्म भी कम हैं भोले🌼🌻
अहेसान तेरा चुकाने को🌼🌻
Bholenath Bhkhti Shayari
आंसुओं को कभी आंखों में भरने नहीं देता🌼🌻
चेहरे पर कभी दर्द उभरने नहीं देता🌼🌻
इतना दयालु है मेरा महादेव🌼🌻
मैं टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता🌼🌻
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
भोलेनाथ स्टेटस शायरी
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं🌼🌻
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं🌼🌻
झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं🌼🌻
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे🌼🌻 मुझे और किसी से प्यार नहीं🌼🌻
जय भोलेनाथ
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी🌼🌻
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी🌼🌻
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का🌼🌻
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी🌼🌻
जय महाकाल
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की🌼🌻
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की🌼🌻
जय महाकाल
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया🌼🌻
हर हर महादेव
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं🌼🌻
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ🌼🌻
जय महाकाल
पागल सा बच्चा हूँ🌼🌻
पर दिल से सच्चा हूँ🌼🌻
थोड़ा सा आवारा हूँ
पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ🌼🌻
जिस्मो के चाहत की तो बस सिर्फ 2 दिन की कहानी है🌼🌻
मेरे भोले नाथ की तो पूरी दुनिया दीवानी है🌼🌻
हर हर महादेव
कर से कर को जोड़कर🌼🌻
शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर🌼🌻
सफल होवें सब काम🌼🌻
जय शिवशंकर
वक्त गूंगा नहीं बस मौन है🌼🌻
वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है🌼🌻
जय शिव शंकर
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं🌼🌻
जय भोले
शिव शंकर स्टेटस शायरी
Mahakal ki Shayari Attitude Wali
सर उठा के चलते हैं🌼🌻
महादेव की महेरबानी हैं🌼🌻
शिव की भक्ति करना
मेरे जीवन की कहानी हैं🌼🌻
सूरज के बिना सुबह नहीं होती🌼🌻
चांद के बिना रात नहीं होती🌼🌻
बादल के बिना बरसात नहीं होती🌼🌻
महादेव आपको याद किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती🌼🌻
हर हर महादेव
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए🌼🌻
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ🌼🌻
Jai Mahakal Shayari
जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव का नाम आये🌼🌻
वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान किसी के काम आए🌼🌻
हर हर महादेव
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक🌼🌻
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक🌼🌻
बस इतना सा हुनर सीखना है🌼🌻
जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है🌼🌻
हर हर महादेव
कृपा जिनकी मेरे ऊपर🌼🌻
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने🌼🌻
महाकाल उनका नाम है🌼🌻
जय महाकाल
[ 351+] महाकाल स्टेटस शायरी इन हिंदी -
[ 101+ ] Bholenath Shayari | भोलेनाथ शायरी -
काल भी तुम महाकाल भी तुम🌼🌻
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम🌼🌻
शिव भी तुम और सत्य भी तुम🌼🌻
भोलेनाथ स्टेटस
जो तेज आंधियों का झोंका है🌼🌻
उसको किसने रोका है🌼🌻
कायरों के लिए जो मुश्किल है🌼🌻
वीरों के लिए वही तो एक मौका है🌼🌻
जय महाकाल
ये दिल तुमसे🌼🌻 ये जान तुमसे हैं🌼🌻
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ🌼🌻
महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं🌼🌻
आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो🌼🌻
जय महाकाल
भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को🌼🌻
क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी लेकिन बेवफाई नहीं🌼🌻
हर हर महादेव
Read Also: गुलजार शायरी
Maha Shivratri Shayari
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ🌼🌻
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ🌼🌻
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो🌼🌻
महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो🌼🌻
जय महाकाल
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग🌼🌻
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल🌼🌻
ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार🌼🌻
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है🌼🌻 मेरे लिए महादेव का त्यौहार🌼🌻
जय भोलेनाथ
मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना🌼🌻
शर्त ये है कि गलियां मेरे महादेव की हों🌼🌻
हर हर महादेव
Mahadev Shayari in Hindi
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में🌼🌻 शिव सत्य दोनों एक हैं🌼🌻
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको🌼🌻
जय शिव शंभो🌼🌻 हर हर महादेव
फिदा हो जाऊं तेरी किस किस अदा पर🌼🌻
अदाएं लाख तेरी और बेताब दिल एक मेरा🌼🌻
हर हर महादेव
विभत्स हूँ🌼🌻 विभोर हूँ🌼🌻 मैं समाधी में ही चूर हूँ🌼🌻
मैं शिव हूँ🌼🌻 मैं शिव हूँ🌼🌻 मैं शिव हूँ🌼🌻
Mahakal Shayari - Mahadev Shayari
चीलम खीच के, भांग पीट के,
रमै तन भस्म का चोला…
तीनों लोक ते थर थर कांपे,
जब तांडव करे मेरा भोला…
हर हर महादेव… जय शिवशंभू…
सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले…
बाबा की तारीफ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं,
हृदय से ॐ सुमिरन किया तो
आवाज महाकालेश्वर तक जायेगी,
बाबा ने जो सुन ली हमारी तो,
हर बिगड़ी ही बन जायेगी…
हर हर महादेव…🙏 जय महाकाल…🙏
Bholenath Status for WhatsApp
Bholenath Status for WhatsApp
देख मेरे भोलेबाबा, तेरा ये भक्त कैसी जीद्द पे आया है,
तेरे ही दरबार में, तुझे मांगने की जीद्द पे आया है…
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
शायद उसने अभी तक उज्जैन में
महाकाल की चौखट नहीं देखी…
जय महाकाल बाबा…🙏
थोड़ी सी माफी मुझे उधार दे दे ऐ महाकाल,
जानता हुँ, कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ
मगर गलतियाँ मुझसे होते ही रहेगी…🙏
Mahakal Baba ke Best Status
Mahakal Attitude Status - Mahadev Attitude Status in Hindi
यकिन है कि महादेव मेरे साथ है,
इसलिये फर्क नहीं पड़ता की कौन-कौन मेरे खिलाफ है…
हर हर महादेव…🙏
कल एक दोस्त बोला – “चल पार्टी दे”
मैंने कहा – अरे भाई पार्टी तो लड़किया देती है,
हम तो भोले के भक्त है,
भंडारा किया करते है…
वो अकेले ही पुरी दुनिया के मुर्दों के भस्म से नहाते है ।
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल “महाकाल” कहलाते है…
जय हो महाकाल की…
इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी…
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतार पायेंगी…
🌼Love_Mahakal😘
Thanks for the awesome content
ReplyDeleteAlso Checkout
okay
Delete