Mahadev Attitude Status 2021 महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] - नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस नए पोस्ट में स्वागत है - # हमारे इस नए पोस्ट में आपको #महाकाल और #महादेव Attitude से भरे हिंदी Status. दोस्तों अगर आप #महाकाल के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Mahakal Status, महाकाल Attitude Status , shayari , Mahadev Shayari या Bholenath Status सर्च करते ही होगे। दोस्तों अगर आप इन Status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे।
51+ महाकाल स्टेटस इन हिंदी 2021 [ भक्तिलोक ] Mahakal Status In Hindi |
Mahakal Status Hindi Attitude 2021
महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा .🙏
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं। ..🙏
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो🔱 महाकाल केभक्त है ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
Mahadev Attitude Status
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं। ..🙏
तुझसे क्या बताऊ अपने मन की शिवाय तू तो सब जानता है
एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है
खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां
ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है ..🙏
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
दुनिया की हर मुहब्बत मैने,स्वार्थ से भरी पायी है
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है ..🙏
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..🙏
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी। .🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
Mahakal Ka Status
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ..🙏
बहुत दिल भर चुका है खूब रोना चाहता हूँ
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर
सोना चाहता हूँ .🙏
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है..🙏
राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है ..🙏
भांग से सजी हैं सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
सब कहते है तू इतना खुश कैसे रहने लगा है,
मैंने कहा : “मैं महादेव को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में है परमानंद और मुख पर है भोलापन …🙏
बिमार मोहब्बत का दवा मांग रहा हुँ,
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हुँ
जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये महाकाल के पास
मुजरिम हुँ आपके दर्शन की सजा मांग रहा हुँ ..🙏
उसने ही जगत बनाया है कण-कण में वहीं समाया है
दुःख भी सुख-सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया है ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ..🙏
गया था उज्जैन की गलियों मे महाँकाल का दिल जितने
ज़ब वापस आया तो अपना ही दिल लुटा आया ..🙏
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं .🙏
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना हैं ..🙏
हम महादेव के दिवाने हैं तान के सीना चलते हैं
ये महादेव का जंगल हैं जहाँ शेर करते दंगल हैं ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है “Duniya” ..🙏
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे अपना शिर्ष झुकाने को
100 जन्म भी कम है भोले अहेसान तेरा चुकाने को ..🙏
उसने ही जगत बनाया है कण-कण में वहीं समाया है
दुःख भी सुख-सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया है ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है
हमारे लिए तो हर दिन होली और
हर चांदनी रात दिवाली है ..🙏
बहुत अलग सा है मेरे शब्दों का हाल
एक तेरी खामोशी और मेरे लाखों सवाल ..🙏
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं ..🙏
कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोजय श्री महाकाल ..🙏
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी नेकी से बड़ी
इबादत क्या होगी जिस इंसान के सर पर
सायाहो महाकाल का उसे जिंदगी से शिकायत
क्या होगी ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम ..🙏
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को
महादेव खुश हो जायेंगे जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को ..🙏
चीलम और चरस के नाम से मत कर
बदनाम ऐ दोस्त! महादेव को इतिहास उठा के देख ले महाकाल
ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
जिंदगी जब महाकाल पे फिदा हो जाता है
सारी मुश्किले अपने आप
जीवन से जुदा हो जाता है ..🙏
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है ..🙏
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल
रही ये दुनिया है .उन्हीं महाँकाल के 💪 दम पे उछलता ..🙏
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महेफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना ..🙏
महाकाल ऐटिटूड शायरी [ भक्तिलोक ] Mahadev Attitude Status |
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक
मुझे तुझपे भरोसा है ..🙏
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks