आये नवराते आये माँ के नवराते आये
आये नवराते आये माँ के नवराते आये ,
तेरे दरबार में माँ तेरे दीवाने आये,
जो भी देखो तेरा माँ दीवाना है,
नव दुर्गा पूजन का माँ आया त्यौहार है,
|| आये नवराते आये ||
तेरे दरबार में माँ तेरे दीवाने आये,
जो भी देखो तेरा माँ दीवाना है,
नव दुर्गा पूजन का माँ आया त्यौहार है,
|| आये नवराते आये ||
जय माँ जय माँ तेरी जय जय कार है,
आया आया नवराते त्यौहार है
हर साल की तरह मैया तेरे द्वार आये ,
तेरे द्वारे मैया शिंगार तेरा लाये,
कर लो सवीकार मैया भगतो की पुकार,
शेरावाली मैया हो तेरी जय जय कार,
|| आये नवराते आये ||
दुनिया में ऐसा कौन है जो मैया को न माने,
दुनिया तो क्या है सारी देवी देवता भी माने,
जुकता है जमाना सारा ये संसार है,
सची है माँ उत सची तेरा दरबार है,
|| आये नवराते आये ||
धरती पे हाहा कार करे दानव देत्ये,
सारे जा कर के देवी देवता भी मैया को पुकारे,
क्रोध में रन में मचलीसिंगा पे सवार,
दुष्टों को मार रही लेके तलवार,
|| आये नवराते आये ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks