काली कमली वाला मेरा यार है भजन इन हिंदी लिरिक्स
ओ गिरिधर, ओ काहना, ओ ग्वाला, नंदलाला
मेरे मोहन, मेरे काहना, तू आ ना, तरसा ना
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है .........2
मन मोहन मैं तेरा दीवाना, गाउँ बस अब यही तराना
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है .........2
तू मेरा मैं तेरा प्यारे, यह जीवन अब तेरे सहारे
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है .........2
पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है .........2
तुझको अपना मान लिया है, यह जीवन तेरे नाम किया है
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है .........2
Also Read Khatu Shyam Bhajan:-
हम बनभौरी वाले हैं | Hum Banbhori Wale Hain Mata Banbhori Bhajan Sonu Singla Video
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो: भजन (Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics in Hindi )
एक बार तो कन्हैया हम जैसों से मिलो ( Kanhaiya Hum Jaiso Se Mila Lyrics in Hindi )
काली कमली वाला मेरा यार है (Kali Kmali Wala Mera Yar Hai Lyrics in Hindi )
घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है लिरिक्स ( Ghanashyam Teri Bansi Pagal Kar Lyrics in Hindi )
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks