नवरात्र के नौवें दिन - माँ सिद्धिदात्री महिमा कथा (Maa Shiddhidatri KI Katha Lyrics in Hindi) -
माँ दुर्गाजी की नौवीं शक्तिका नाम सिद्धिदात्री हैंये सभी प्रकार की सिद्धियोंको देने वाली हैं। नवरात्र-पूजनके नौवें दिन इनकी उपासनाकी जाती है। इस दिन शास्त्रीयविधि-विधान और पूर्ण निष्ठा केसाथ साधना करने वाले साधकको सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती हैसृष्टि में कुछ भी उसके लिएअगम्य नहीं रह जाता हैब्रह्मांड पर पूर्ण विजय प्राप्त करनेकी सामर्थ्य उसमें आ जाती हैसिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपिसेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks