हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ लिरिक्स (He Shambhu Baba Mere Bholenath Lyrics in Hindi) -
हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू
जग का स्वामी है तू अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ ...
तीनो लोक में तू ही तू
मन में है कामना और कुछ जानू ना
जिंदगी भर करू तेरी आराधना
सुख की पहचान दे तू मुझे दे
प्रेम सबसे करू ऐसा वरदान दे
तूने दिया बल निर्बल को
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शिव शंकर मेरे भोलेनाथ..
हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दू ||
Also Read bholenath bhajan lyrics:
दूल्हा बने है बाबा (Dulha Bane Hai Baba Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan
भोला देर करो ना (Bhola Der Karo Na Lyrics in Hindi) - Shiv Bhajan Nitin Tripathi
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks