बस इतनी कृपा करना मेरा वक्त सुधर जाये लिरिक्स (Bas itani Kripa Karna Mera wakt Sudhar Jaye Lyrics in Hindi) -
कृपा की ना होती
जो आदत तुम्हारी
तो सुनी ही रहती
अदालत तुम्हारी
गरीबों के दिल में
जगह तुम ना पाते
तो किस दिल में होती
इबादत तुम्हारी
बस इतनी कृपा करना
मेरा वक्त सुधर जाये
उज्जैन में पहुंचु तो
महाकाल नजर आए
करता तुम ही हो बाबा
भरता तो नहीं हो बाबा
भिकारी हूं चौखट का
और तुम हो मेरे दाता
मेरी दुआओं में
इतना तो असर आए
मैं दुख में जो रहूं तो
बाबा को खबर जाए
उज्जैन में पहुंचु तो
महाकाल नजर आए
दर्शन को तेरे बाबा
लम्बी लगी कतारें
हर एक नजर बाबा
राह तेरी निहारे
देखु जिधर जिधर भी
सब तेरे ही गुण गाए
ऐसे कर्म करूं मैं
बाबा को पसंद आए
उज्जैन में पहुंचु तो
महाकाल नजर आए
हर लेते सबकी चिंता
मेरे चिंतामन गणेशा
हरसिद्धि मां पूरी करें
भक्तों के मन की मनशा
काल भैरव बाबा की
कृपा बड़ी बरसाए
मिल जाए प्यार सब का
चमत्कार यह हो जाए
बस इतनी कृपा करना
मेरा वक्त सुधर जाये ||
Bholenath Bhajan Also read:-
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks