इन आँखों में सूरत है तेरी भोले (In aankhon me soorat hai teri bhole Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan by ANURADHA PAUDWAL - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

इन आँखों में सूरत है तेरी भोले (In aankhon me soorat hai teri bhole Lyrics in Hindi) - 


इन आँखों में सूरत है तेरी ,

मन मंदिर में मूरत है तेरी।

होंठों पे नाम है तेरा ,

साँसों में तू है बसा ,

सुन अविनाशी ,सुन कैलाशी ,

सुन गौरी के भोले पिया।

इन आँखों में.....


त्रिनेत्र धारी तू है ,तू नीलकंठ कहलाये ,

पहने सर्प की माला और अंग बभूती लगाये,

पीके भंग प्याले,वर दे डाले ,

ओ गौरी के भोले पिया -2

इन आँखों में.....


तू है सब का दाता,तू है सबका पालनहारा ,

तेरी दया का भगवन ना था ,ना है कोई किनारा ,

धूप कहीं छाया सब तेरी है माया ,

ओ गौरी के भोले पिया -2

इन आँखों में.....


होंठों पे नाम है तेरा ,

साँसों में तू है बसा ,

सुन अविनाशी ,सुन कैलाशी ,

सुन गौरी के भोले पिया।

हर हर महादेव


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !