सब कुछ देना सांवरे पर अहंकार मत देना भजन लिरिक्स (Sab Kuch Dena Saware Par Ahankar Mat Dena Lyrics in Hindi) - Sona Jadhav Krishna Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

सब कुछ देना सांवरे पर अहंकार मत देना भजन लिरिक्स (Sab Kuch Dena Saware Par Ahankar Mat Dena Lyrics in Hindi) - 


सब कुछ देना सांवरे पर

अहंकार मत देना

वरदान हम तो ये हमेशा

तुमसे ही माँगा करते है।।


क्यों इतराऊं मेरा क्या है

सब कुछ तो बाबा तूने दिया है

तेरी दया से चलता गुजारा

जब से रहम तूने मुझपे किया है

मेरे सांवरे है तेरा करम

ना आए कभी मेरे मन में अहम

ये सोच के हम डरते है

तुमसे ही माँगा करते है।


सब कुछ देना साँवरे पर

अहंकार मत देना

वरदान हम तो ये हमेशा

तुमसे ही माँगा करते है।।


मन चंचल है मन है पापी

खोल दे मन के सारे परदे

मन में घमंड मेरे आए कभी ना

तू इस मन को निर्मल करदे

मैं करती रहूं तेरी बंदगी 

गुजरती रहे यूँ ही ज़िंदगी

तेरे नाम की आहे भरते है

तुमसे ही माँगा करते है।


सब कुछ देना साँवरे पर

अहंकार मत देना

वरदान हम तो ये हमेशा

तुमसे ही माँगा करते है।।


खाटू वाले दुनिया मुझको

तेरा प्रेमी ये पहचाने

इज्जत शोहरत तुमसे मिली है

‘कुंदन’ केवल इतना जाने

यूँ ही नजर रखो मुझ पर

करूँ चाकरी तेरी उम्र भर

बस तुझसे ही जीते मरते है

तुमसे ही माँगा करते है।


सब कुछ देना साँवरे पर

अहंकार मत देना

वरदान हम तो ये हमेशा

तुमसे ही माँगा करते है।।


सब कुछ देना सांवरे पर

अहंकार मत देना

वरदान हम तो ये हमेशा

तुमसे ही माँगा करते है।।


सब कुछ देना सांवरे पर अहंकार मत देना भजन लिरिक्स (Sab Kuch Dena Saware Par Ahankar Mat Dena Lyrics in Hindi) - Sona Jadhav Krishna Bhajan - Bhaktilok


*** Singer - Sona Jadhav ***


Also Read Shree Krishna Bhajan:-



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !