सब कुछ देना सांवरे पर अहंकार मत देना भजन लिरिक्स (Sab Kuch Dena Saware Par Ahankar Mat Dena Lyrics in Hindi) -
सब कुछ देना सांवरे पर
अहंकार मत देना
वरदान हम तो ये हमेशा
तुमसे ही माँगा करते है।।
क्यों इतराऊं मेरा क्या है
सब कुछ तो बाबा तूने दिया है
तेरी दया से चलता गुजारा
जब से रहम तूने मुझपे किया है
मेरे सांवरे है तेरा करम
ना आए कभी मेरे मन में अहम
ये सोच के हम डरते है
तुमसे ही माँगा करते है।
सब कुछ देना साँवरे पर
अहंकार मत देना
वरदान हम तो ये हमेशा
तुमसे ही माँगा करते है।।
मन चंचल है मन है पापी
खोल दे मन के सारे परदे
मन में घमंड मेरे आए कभी ना
तू इस मन को निर्मल करदे
मैं करती रहूं तेरी बंदगी
गुजरती रहे यूँ ही ज़िंदगी
तेरे नाम की आहे भरते है
तुमसे ही माँगा करते है।
सब कुछ देना साँवरे पर
अहंकार मत देना
वरदान हम तो ये हमेशा
तुमसे ही माँगा करते है।।
खाटू वाले दुनिया मुझको
तेरा प्रेमी ये पहचाने
इज्जत शोहरत तुमसे मिली है
‘कुंदन’ केवल इतना जाने
यूँ ही नजर रखो मुझ पर
करूँ चाकरी तेरी उम्र भर
बस तुझसे ही जीते मरते है
तुमसे ही माँगा करते है।
सब कुछ देना साँवरे पर
अहंकार मत देना
वरदान हम तो ये हमेशा
तुमसे ही माँगा करते है।।
सब कुछ देना सांवरे पर
अहंकार मत देना
वरदान हम तो ये हमेशा
तुमसे ही माँगा करते है।।
*** Singer - Sona Jadhav ***
Also Read Shree Krishna Bhajan:-
- कन्हैया तेरी बांकी अदाओं ने मारा (kanhaiya teri banki adaaon ne mara Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- जब से नैन लड़े गिरधर से (Jab Se Nain Lade Giradhar Se Lyrics in Hindi) - krishna Bhajan -
- जोगन बन जाऊंगी कान्हा तेरे कारण (Jogan ban jaungi kanha tere kaaran Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- तू विश्वास कर (Tu vishwas kar Lyrics in Hindi) - by Maanya Arora Krishna Bhajan -
- तेरे तो नैन कजरारे बावला हमको कर डाला (Tere To Nain Kajrare Lyrics in Hindi) - Bawla Mann Krishna Bhajan -
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks