सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे भजन लिरिक्स (Sun Saaware Tere Hi Bharose Meri Naav Re Lyrics in Hindi) -
सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे
थक से गए है अब तो श्याम मेरे पाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।
भटक गया हूँ श्याम सुझे ना किनारा
तुझको पुकारे एक किस्मत का मारा
मुझपे करो हे दानी करुणा की छाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।
कैसे सम्भालूँ नैया हिचकोले खाए
कांपे है हाथ मेरे पैर लड़खड़ाये
नदियां का देख कितना तेज है बहाव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।
दिन के दयाल आजा मुझको संभाल रे
बीच भंवर से मेरी कश्ती निकाल रे
‘हर्ष’ नहीं तो ताने देगा सारा गाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।
सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे
थक से गए हैं अब तो श्याम मेरे पाँव रे
सुन साँवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे।।
⭐⭐ Singer : Upasana Mehta ⭐⭐
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks