देवो में सबसे बड़े मेरे महादेव है भजन लिरिक्स (Devo Me Sabse Bade Mere Mahadev Hai Lyrics in Hindi) -
फ़िल्मी तर्ज - फूलो सा चेहरा तेरा
देवो में सबसे बड़े मेरे महादेव है
सर्पो की गले माल चन्द्र माँ सोहे भाल
अदभुत महादेव है
हे त्रिपुरारी हे गंगाधारी
श्रृष्टि के शिव तुम आधार हो
मृगछाला धारी भस्मिया धारी
भक्तो की करते नैया पार हो
जो भी मेरे दर पे आये पुरे मन से
मन की मुरादे जरुर पाए
डमरू के धुन से कष्ट मिटे तन के
सपने हो मन के जरुर पुरे
डम डम डम डमरू बजे
देखे सभी देव है
सर्पो की गले माल चन्द्र माँ सोहे भाल
अदभुत महादेव है
धरती के कण कण में हो समाये
जय जय सारे जग के लोग करे
लीला है न्यारी नंदी की सवारी
भांग धतूरे का भोग करे
भस्म रमाते है सदा मस्त रहते
तन पर वाघम्बर का वेश सजा है
त्रिनेत्रधारी के खेल है निराले
जटाजूट जोगी का भेष लिया है
माँ गंगे इनकी जटा करती अभिषेक है
सर्पो की गले माल चन्द्र माँ सोहे भाल
अदभुत महादेव है
श्री राम जी की हनुमान जी की
शक्ति मिले इनके दरबार में
शंकरावतारी विषप्याला धारी
नाम नीलकंठ पड़ा संसार में
देव ससुर सब ने हार मान ली थी
तब शिव शम्भू ने ये काम किया था
पि के विष की गगरी गले में समायी
मिटा के मुसीबत निहाल किया था
मै क्या कहू मै कुछ नही सबसे अलग देव है
सर्पो की गले माल चन्द्र माँ सोहे भाल
|| अदभुत महादेव है ||
Also Read Bholenath bhajan lyrics:-
- तुझ संग लगी है कैसी लगन (Tujh Sang Lagi Hai Kaisi Lagan Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan SHEKHAR JAISWAL -
- दूल्हा बने है बाबा (Dulha Bane Hai Baba Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan -
- भोला देर करो ना (Bhola Der Karo Na Lyrics in Hindi) - Shiv Bhajan Nitin Tripathi -
- भोले तेरा नाम लेकर मारते चिलम (Bhole Tera Naam Lekar Maarte Chilam Lyrics in Hindi) - by Shekhar Jaiswal Bholenath Bhajan -
- सब तेरा महादेव मैं तेरा तू मेरा (Sab tera mahadev main tera tu mera Lyrics in Hindi) - Mahadev Bhajan Hansharaj -
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks