सब तेरा महादेव मैं तेरा तू मेरा (Sab tera mahadev main tera tu mera Lyrics in Hindi) -
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव -2
चारों दिशा भोले तेरी
धरती अंबर ये जग तेरा
चंदा सूरज भोले तेरे
मैं तो बच्चा हूँ तेरा
मैं तेरा तू मेरा सब तेरा महादेव -2
फूलों की कलियों में तू
शहरों की गलियों में तू
बस्ती और गाँव की छाँव में तू
ऊंचे पर्वत में भी तू
बहती नदियों में भी तू
सागर की गहराई से गहरा भोले तू
तेरे जैसा न कोई देखा यहांसब देखा तू नहीं।
मैं तेरा तू......2
भोले तेरी ये माया -2
कोई भी समझ न पाया
मुनियों ने तुमको जाना
मुनियों ने है पहचाना
बरसों से तुम्हे ढूंढ़तामैं आया तेरा दीवाना
कैसे तुम दोगे दर्शनमुझको ये बात बताना।
भोले... शम्भू...।
मैं तेरा तू......2
*** Singer : Hansraj Raghuwanshi ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks