मै दुखियारा धाम पे तेरे आ गया लिरिक्स (Mai Dukhiyara Dham Pe Tere aa Gaya Lyrics in Hindi) -
दरबार तेरा है सबसे निराला
तेरे दर्शन जो पाये
हो जाये किस्मत वाला आ..आ ....
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
मै दुखियारा धाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
भटका हु मै दर दर मिला ना सहारा
भोलेनाथ कब से द्वार तेरे आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
अपनों ने ठुकराया तु अपना ले ना
आया तेरे शरण मुझे अपना बना लेना
तेरे सिवा अब कोई नहीं बाबा मेरा
मुझ को भरोसा इस दुनिया में बस तेरा
अपनों ने ठुकराया तु अपना ले ना
आया तेरे शरण मुझे अपना बना लेना
दया का तु सागर भोले नाथ बाबा
सर को झुकाकर तेर चरणों में आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
भोले नाथ बाबा ...सुन ले पुकार
सुन ले पुकार ...
मैंने सुनी है महिमा तेरे नाम कि
सुन्दर पावन उज्जैन वाले धाम कि
अवतारी तु भोला डमरू वाला है
तूने ही सारी सृष्टि को संभाला है
मैंने सुनी है महिमा तेरे नाम कि
सुन्दर पावन उज्जैन वाले धाम कि
बिगड़ा नसीबा मेरा बनादे
यही आस लेके तेरे दरबार आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
नजरे करम कि करदे बस एक बार तु
दे दे मुझको थोडा सा बस प्यार तु
रहू सदा तेरे दर का बनकर गुलाम
गाऊ तेरी महिमा सुबह और श्याम
नजरे करम कि करदे बस एक बार तु
दे दे मुझको थोडा सा बस प्यार तु
चरणों कि धूलि माथे से लगाले
भोलेनाथ कब से द्वार तेरे आ गया
मै दुखियारा नाम पे तेरे आ गया
सुन ले पुकार बाबा सुन ले पुकार
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks