अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में (Ab Saunp Diya Iss jeevan Ka Lyrics in Hindi) -
अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में।है जीत तुम्हारे हाथों में और हार तुम्हारे हाथों में॥मेरा निश्चय बस एक यही एक बार तुम्हे पा जाऊं मैं।अर्पण करदूँ दुनिया भर का सब प्यार तुम्हारे हाथों में॥जो जग में रहूँ तो ऐसे रहूँ ज्यों जल में कमल का फूल रहे।मेरे सब गुण दोष समर्पित हों करतार तुम्हारे हाथों में॥यदि मानव का मुझे जनम मिले तो तव चरणों का पुजारी बनू।इस पूजक की एक एक रग का हो तार तुम्हारे हाथों में॥जप जब संसार का कैदी बनू निष्काम भाव से करम करूँ।फिर अंत समय में प्राण तजूं निरंकार तुम्हारे हाथों में॥मुझ में तुझ में बस भेद यही मैं नर हूँ तुम नारायण हो।मैं हूँ संसार के हाथों में संसार तुम्हारे हाथों में॥
Also Read This Bhajan:
बोलो राम राम राम (Bolo Ram Ram Ram Lyrics in Hindi) - by Sunny Hari Shri Ram Bhajan
राम आ गए भरत मिलाप (Ram aa gaye (bharat milaap Lyrics in Hindi) - Ram Bhajan
राम आएँगे लिरिक्स हिंदी में (Ram Aayenge Lyrics In Hindi) - by Jaya Kishori Ram Bhajan
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks