मेरे राघव जी उतरेंगे पार गंगा मैया धीरे बहो (Mere Raghav Ji Utrenge Paar, Ganga Maiya Dheere Baho Lyrics in Hindi) - Ram Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

मेरे राघव जी उतरेंगे पार गंगा मैया धीरे बहो (Mere Raghav Ji Utrenge Paar, Ganga Maiya Dheere Baho Lyrics in Hindi) - 


मेरे राघव जी उतरेंगे पार

गंगा मैया धीरे बहो

मैया धीरे बहो

मैया धीरे बहो

मेरे राघव जी उतरेगे पार

गंगा मैया धीरे बहो ॥


गहरी नदियां नाव पुरानी,

चले पुरवैया ना गति ठहरानी,

मेरे प्रियतम बड़े सुकुमार,

गंगा मैया धीरे बहो,

मेरे राघव जी उतरेगे पार,

गंगा मैया धीरे बहो ॥


राम सिया और लखन विराजे,

शीश जटा तन मुनिपट साजे,

आज शोभा बनी है अपार,

गंगा मैया धीरे बहो,

मेरे राघव जी उतरेगे पार,

गंगा मैया धीरे बहो ॥


पुलक शरीर नीर अंखियन में,

आनंद मगन होत दर्शन में,

भवसागर से मोहे उतार,

गंगा मैया धीरे बहो,

मेरे राघव जी उतरेगे पार,

गंगा मैया धीरे बहो ॥


मेरे राघव जी उतरेंगे पार,

गंगा मैया धीरे बहो,

मैया धीरे बहो,

मैया धीरे बहो,

मेरे राघव जी उतरेगे पार,

गंगा मैया धीरे बहो ॥



  • ⇨Song : Mere Raghav Ji Utrenge Paar
  • ⇨Singer : Prakash Gandhi
  • ⇨Music : Gandhi Brothers (Prakash-Subhash Gandhi)
  • ⇨Lyrics : Traditional/Public Domain
  • ⇨Mix & Master :- GBR Studio 
  • ⇨Music Label : Power Music Company
  • ⇨Category :Bhajan 
  • ⇨Sub Category : Devotional
  • ⇨Track Genre : Bhajan
  • ⇨Video : Amarpal Dhaka & Sanjeev Dhaka 
  • ⇨Producer : D.P. Dhaka


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !