क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है लिरिक्स भजन (Kyon Ghabrau Me Mera To Shyam Se Nata Hai Lyrics In Hindi) - Shri Aniruddhacharya ji - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है लिरिक्स भजन (Kyon Ghabrau Me Mera To Shyam Se Nata Hai Lyrics In Hindi) - 


क्यों घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है।

क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।


मेरी ये जीवन गाड़ी श्याम चलता है।

क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।


जब जब मुझको पड़ती है अंधेरा।

श्याम हमेशा रहता है तैयार ।।


श्याम ने मुजहर किया बहुत उपकार।

श्याम ही मेरे जीवन का आधार।।


हरदम ये मुझपर अपना प्यार लुटाता है।

क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।


दुख के बादल जब जब मांडराते।

श्याम नाम लेते ही छत जाते।।


बाल भीबंका जब जब मांडराते।

श्याम नाम लेते ही छठ जाते।।


बाल भी बनका वो ना कर पाते।

कभी दोबारा नज़र नहीं आते।।


संकट आने से पहले श्याम आता है।

क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।


मेरे मन में आता जो भी ख्याल।

श्याम व्यवस्था करता है तत्काल ।।


हरपाल मुझको यही रहा संभल।।

श्याम कृपा से मैं हूं मालामाल।।


जिसके लायक ही नहीं मैं वो मिल जाता है।

क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।


श्याम भरोसे मैं निश्चय हूं।।

क्योंकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूं।।


श्याम चरण मे पुराण समरपित हूं।।

इस्लीये मैं सदा सुरक्षित हूं।।


जी भर के बिनु को ये लाड लड़ता है।

क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।


मेरी ये जीवन गाड़ी श्याम चलता है।

क्यू घबराउ मैं मेरा तो श्याम से नाता है ।।



Also Read new krishna Bhajan:-

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !