तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो लिरिक्स (Tum Hamare The Prabhu Ji Tum Hamare Ho Lyrics in HIndi) - Krishna Bhajan Jya Kishori Ji Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


मारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो लिरिक्स (Tum Hamare The Prabhu Ji Tum Hamare Ho Lyrics in HIndi) - 


तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रिय तम

हम तुम्हारे थे प्रभुः जी हम तुम्हारे है

हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम


तुम्हे छोड़ सुन नंद दुलारे कोई ना मीत हमारो

किसके द्वारे जाए पुकारूँ और ना कोई सहारों

अब तो आ कर बाँह पकड़ लो ओ मेरे प्रियतम


तुम हमारे थे प्रभू जी तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है

हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम


तेरे कारण सब ज़ग छोड़ा तुम सँग नाता जोड़ा

एक बार प्रभु बस ये कह दो तू मेरा मैं तेरा

साँची प्रीत की रीत निभा दो ओ मेरे प्रियतम


तुम हमारे थे प्रभू जी तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है

हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम


दास की यह विनती सुन लीज्यों ओ बृजराज दुलारे

आख़िरीआस यही जीवन की पूरण करना प्यारे

एक बार हृदय से लगा लो ओ मेरे प्रियतम


तुम हमारे थे प्रभू जी तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है

हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम


तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो

तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम

हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है

हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम


Also read Krishna Bhajan:-

  1. मेरे सजना राधा रमणा (Mere Sajna Radha Ramna Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan Pallavi Gaba 
  2. मैं वृन्दावन नचदी फिरां (Main Vrindavan nachdi phiran Lyrics in Hindi) - by aarti sharma ji Krishna Bhajan
  3. यशोदा मां चोरी हो गयी (Yasoda maa chori ho gayi Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajank
  4. रंग मैनूं राधा नाम दा चड़या (Rang mainu radha naam da chdeya Lyrics in Hindi) - Shree Krishna Bhajan 
  5. विनती हे नाथ (Vinti He Nath Lyrics in Hindi) - by Krishna Agarwal Krishna Bhajan
  6. वृन्दावन जाउंगी तेरे बिन रह नहीं पाऊँगी (Vrindavan Jaungi Tere Bin Reh Nahi Paungi Lyrics in Hindi) - Vishi Arora Shyam Bhajan








Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !