वृन्दावन जाउंगी तेरे बिन रह नहीं पाऊँगी (Vrindavan Jaungi Tere Bin Reh Nahi Paungi Lyrics in Hindi) -
वृन्दावन जाउंगी तेरे बिन रह नहीं पाउंगी
आँखों में तेरी तस्वीर श्याम तुझे दिल में बसाउंगी
मतवारे कजरारे नैना उसमे डूब गई मैं
बंधी प्रेम की है ज़ंजीर श्याम तुझे दिल में बसाउंगी
वृन्दावन बरसाना मधुबन मन को भा गया
तुम हो मेरी तक़दीर श्याम तुझे दिल में बसाउंगी
प्रेम की प्यासी इन आँखों में सूरत है तेरी
धीरज ना धरु मैं धीर श्याम तुझे दिल में बसाउंगी
- Song: Vrindavan Jaungi
- Singer: Vishi Arora
- Lyrics: Traditional
- Music: Lovely Sharma
- Video: Suraj Saini
- Category: Shyam Bhajan
- Producers: Ramit Mathur
- Label: Yuki
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks