श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सिने में भजन लिरिक्स ( Shree ram janki baithe hai mere sinee me Lyrics in Hindi ) -
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
देख लो मेरे मन के नागिनें में।
मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए।
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥
अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं
दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं
राम अवध मैं पधारे लिरिक्स भजन (Ram Avadh Mai Padhare Lyrics in Hindi) - Happy Singh Ram Bhajan - Bhaktilok
राम नाम आधार है जग का क्यों इसको बिसराये (Ram Naam Aadha Hai ) - Shri Ram Bhajan Mukesh Kumar - Bhaktilok
राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरन करू
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू।
सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥
फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया
भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया।
कोई मस्ती ना सागर मीने में
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
देख लो मेरे मन के नागिनें में।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks