राम अवध मैं पधारे लिरिक्स भजन (Ram Avadh Mai Padhare Lyrics in Hindi) -
जय श्री राम के नाम से देखो.
गूँज उठी है चारो दिशाए
ऋषि मुनियों की धरती.
राम के पाँव पखारे
आज प्रभु राम अवध में पधारे
आज अयोधा नगरी को देखो.
क्या दुल्हन सी खूब सजी है
राम के नाम से चमक रहे है.
सूरज चाँद सितारे
आज प्रभु राम अवध में पधारे
प्रभु राम की लीला न्यारी.
इन पर जाए जग बलहारी
पतितावन राम हमारे.
सभी को भव से तारे
आज प्रभु राम अवध में पधारे
जय सिया राम बोलो
जय सिया राम बोलो
आज प्रभु राम अवध में पधारे
Song : Ram Avadh Mai Padhare
Singer : Happy Singh
Lyrics : Saideep Guruji
Music : Gaurav Rock Fantom
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks