कन्हैया तुम्हे एक नज़र देखना है लिरिक्स भजन ( Kanhaiya Tumhe Ik Nazar Dekhna Hai Lyrics in Hindi ) -
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है
जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है।।
अगर तुम हो दीनो के आहो के आशिक
तो आहो का अपना असर देखना है
जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है।।
उबारा था जिस हाथ ने गिद्ध गज को
उसी हाथ का अब असर देखना है
जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है।।
कितना प्यारा है श्रृंगार भजन ( Kitna Pyara Hai Shringaar Lyrics in Hindi ) - Krishna Bhajan New Shyam Bhajan - Bhaktilok
श्याम नाम अति मीठा है भजन लिरिक्स ( Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics in Hindi ) - Khatu Shyam Bhajan Upasana Mehata.- Bhaktilok
विधुर भीलनी के जो घर तुमने देखे
तो हमको तुम्हारा भी घर देखना है
जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है।।
टपकते है द्रग बिंदु तुमसे ये कहकर
तुम्हे अपनी उल्फत मे तर देखना है
जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है।।
कन्हैया तुम्हे एक नजर देखना है
जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks