मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स भजन ( Mera Koi Na Sahara Bin Tere Lyrics in Hindi ) -
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेरे
हरी आ जाओ हरी आ जाओ
मेरी नैया लगा दो पार
हरी आ जाओ एक बार
तेरे बिन मेरा है कौन यहाँ
प्रभु तुम्हें छोड़ मैं जाऊँ कहाँ
मैं तो आन पड़ा हूँ दर तेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेरे
ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी श्याम मस्ती में जी ले (Aisi Masti Kahan Milegi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok
आजा रे सांवरे आजा रे लिरिक्स भजन ( Aaja Re Sanwre Lyrics in Hindi ) - Muskan Sharma Shyam Bhajan - Bhaktilok
मैंने जनम लिया ज़ग मे आया
तेरी कृपा से ये नर तन पाया
तूने किए उपकार घनेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेरे
मेरे नयना कब से तरस रहें
सावन भादों हैं बरस रहे
अब छाये घनघोर अंधेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेरे
प्रभु आ जाओ प्रभु आजाओं
अब और न मुझको तरसाओं
काटो जनम मरण के फेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेरे
जिस दिन से दुनियाँ में आया
मैंने पल भर चैन नहीं पाया
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेरे
मेरा सच्चा मारग छूट गया
मुझें पाँच लुटेरों ने लूट लिया
मैंने ज़तन किए बहुतेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेरे
मेरे सारे सहारे छूट गए
तुम भी गुरु मुझसे रूठ गये
आओ करने दूर अंधेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे
नन्दलाल सांवरिया मेर
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks